आईपीएल 2018
आईपीएल-11 में आया मिड-सीजन ट्रांसफर, चमक सकती है इन खिलाड़ियों की किस्मत
By Shubham - May 1, 2018 12:44 pm
Views 2
Share Post

7 अप्रैल से 27 मई तक चलने वाले दूनिया भर में मशहूर टी-20 लीग आईपीएल के 11वें सीजन का बोलबाला अपने चरम पर है. ऐसे में इस लीग का मिड-सीजन आ गया है. जिसमे एक दशक बाद फुटबॉल की तरह आईपीएल में भी लीग के बीच में खिलाड़ियों का ट्रांसफर हो सकेगा. इस  नियम के तहत अंतराष्ट्रीय और राष्ट्रीय दोनो तरह के खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. बता दे की उन्हीं अंतराष्ट्रीय खिलाडिय़ों का ट्रांसफर हो सकेगा, जिन्होंने अब तक दो या फिर उससे कम मैच खेले हैं. जबकि किसी भी टीम के खिलाड़ी का ट्रांसफर तभी हो सकता है जब दोनों टीमों के साथ-साथ खिलाड़ी भी पूरी तरह से सहमत हो. इस प्रकिया के लिए निर्धारित समय सीमा 29 अप्रैल से लेकर 10 मई तक चलेगी.

इन खिलाड़ियों की हो सकती है चांदी 

इस नियम का सबसे बड़ा एक फायदा ये है की जिन खिलाड़ियों को अभी तक आईपीएल में मौका नहीं मिला है वो किसी दूसरी टीम में जा कर अपना जलवा दिखा सकते है. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने इस नियम की सबसे पहले तारीफ की थी. इस तरह आईपीएल के आधे बचे सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के मोईन अली, मुंबई इंडियंस के जेपी डुमिनी, सनराइजर्स हैदराबाद के एलेक्स हेल्स, राजस्थान रॉयल्स के इश सोढ़ी और दिल्ली डेयरडेविल्स के संदीप लामिछाने इन जैसे खिलाडियों का भाग्य खुल सकता है. जिसका कारण ये है की इन खिलाड़ियों को अभी तक आईपीएल में अपनी टीम से खेलने के लिए बहुत कम मौका मिला है. वही इनके साथ-साथ और भी कई ऐसे खिलाड़ी है जो टीम की बेंच गर्म क्र रहे है उन्हें भी किसी और टीम से खेलने का मौका मिल सकता है.

2016 से चल रही थी इसकी मांग

मिड-सीजन ट्रांसफर की मांग आईपीएल में 2016 से शुरू हो गयी थी. उस समय साउथ अफ्रीका के स्टार गेंदबाज डेल स्टेन को पूरा सीजन बेंच पर बैठकर गुजारना पड़ा था. जिसके बाद आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के सामने इस नियम की मांग रखी गयी. उस समय रोहित शर्मा ने इसका खुलकर समर्थन किया था. इसमें ये कहा गया था की हर टीम के पास 24-25 खिलाड़ियों का बेंच स्ट्रेंथ होता है, जिनमे से मात्र 17-18 ही खिलाड़ियों को मौका मिलता है. बाकि सभी खिलाड़ी बेंच पर बैठे-बैठे पूरा सीजन बिता देते है. ऐसे में ये नियम इन खिलाडियों के लिए काफी कामगार साबित हो सकता है.

गौरतलब है की इस नियम को इस साल आईपीएल 11 से लागू तो कर दिया गया है लेकिन अभी तक किसी भी टीम या खिलाड़ी ने इसका फायदा नहीं उठाया है. हालांकि अभी 10 दिन बाकी है तो ऐसे में अब देखना होगा की कौन सी टीम इन नियम का उद्घाटन करती है.