आईपीएल 2018
IPL 2018 के सट्टा बाज़ार में फंसे सलमान खान के भाई अरबाज़ हार गये करोड़ो रूपए
By Shubham - Jun 2, 2018 11:42 am
Views 0
Share Post

इंडियन प्रीमीयर लीग के दौरान सट्टा बाज़ार भी काफी गर्म हो जाता है. जिसमे हर साल करोडो रूपए का हेर-फेर होता है. ऐसे में अब इस सट्टे के जाल में फंसते हुए बड़ा नाम सामने आय है. बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों में से एक सलमान खान के एक्टर और प्रोड्यूसर भाई अरबाज खान को मुंबई की ठाणे पुलिस ने समन भेजा है. पुलिस ने उन्हें 2 जून को जांच टीम के सामने पेश होने के लिए कहा है.

गौरतलब है कि सट्टेबाजी के एक मामले में पुलिस ने सोनू जालान नाम के बुकी को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने जब सोनू से पूछताछ की तो उसमें अरबाज का भी नाम आया. जिसके बाद पुलिस ने अरबाज को समन जारी किया. पुलिस को शक है कि अरबाज भी इस सट्टा बाज़ार के साथ जुड़े हुए थे और IPL मैचों पर तगड़ा सट्टा लगाते थे.

सूत्रों के मुताबिक अरबाज 2 करोड़ 80 लाख रुपए सट्टेबाजी में हार गए थे लेकिन वापस नहीं दे पाए. इसे लेकर सोनू जालान ने अरबाज खान को धमकी भी दी थी. ये बात सोनू जालान ने खुद पुलिस को बताई है. इसी संबंध में पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है.

सोनू मुंबई के कांदिवली वेस्ट में रहता है. क्रिकेट मैचों में सट्टा लगाने के आरोप में मुंबई पुलिस उसे पहले भी गिरफ्तार कर चुकी है. ठाणे पुलिस ने 16 मई को आईपीएल के मैच में सट्टेबाजी की सूचना पर मुंबई में एक दुकान पर छापा मारा था. यहां से पुलिस ने सोनू के 4 साथियों को गिरफ्तार किया था.