आईपीएल 2018
IPL 2018 :- जानिये प्रत्येक टीम के कोच को हुई कितने करोड़ो की कमाई
By Shubham - May 30, 2018 8:50 am
Views 2
Share Post

#7. वीरेंद्र सहवाग

Virendera Sehwag
Virendera Sehwag ( pic source-google )

भारत के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की टीम हर साल विस्फोट करने में नाकामयाब रहती है. हालांकि इस साल सीजन का आगाज तूफानी अंदाज में किया था. मगर उसे अंजाम तक न ले जा पाये. जिसके कारण वीरू के मेंटोर शिप में ये टीम अंकतालिका से तीन नंबर से सीधे 7 वें नंबर पर आया कर रुकी. जिसके बाद कोच वीरू पर भी सवाल उठाना खड़े हो गये. खैर अब जो भी हो ऐसे में वीरू ने फ्रैंचाइजी से 3 करोड़ रुपये कमाए.

#8. रिकी पोंटिंग

ricky ponting
ricky ponting ( pic source-google )

पिछले 10 साल से दिल्ली की टीम की किस्मत बदलने का नाम नहीं ले रही है. जबकि इसके विपरीत दिल्ली डेयरडेविल्स ने खिलाड़ी कप्तान और कोच सबकुछ बदल डाला. मगर उनके प्रदर्शन में कोई भी सुधार नजर नहीं आया. इस साल दिल्ली के कोच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज रिकी पोंटिंग थे. जिनकी मेंटोर शिप में दिल्ली सीजन की सबसे फिसड्डी टीम बनी. मगर कोच पोंटिंग ने इस टीम की कोचिंग के लिए 3.7 करोड़ रुपये की मोटी रकम वसूली.

 

Prev Page 4 of 4