आईपीएल 2018
शिवम मावी को आखिरी ओवर दे कर हमने नहीं की कोई बड़ी गलती:- दिनेश कार्तिक
By Shubham - Apr 28, 2018 1:32 pm
Views 0
Share Post

बीती रात दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में दिल्ल्ली डेयरडेविल्स ओर कोलकाता नाईटराइडर्स का मुकाबला हुआ. जिसमे दिल्ली की टीम की किस्मत पलटी और उसने कोलकाता को बुरी तरह से हराया. अब मैच में कोलकाता की हार का कारण युवा तेज़ गेंदबाज शिवम् मावी का आखरी ओवर बताया जा रहा है.

Dinesh kartik with Shivam Mavi
Dinesh karthik with Shivam Mavi

शिवम ने अपनी आखरी ओवर में 29 रन लुटा दिए थे. जिसके चलते दिल्ली की टीम ने बड़ा स्कोर खड़ा किया. दिल्ली की टीम के नए कप्तान श्रेयस अय्यर ने मावी के आखरी ओवर में 4 छ्क्के और एक चौका जड़ा. इतनी मार खाने के बाद मावी ने एक वाइड गेंद भी डाल दी. जिसके चलते दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 219 रनों का विशाल लक्ष्य केकेआर के सामने रख दिया.

जवाब में पीछा करने उतरी केकेआर की शुरुआत ख़ास नहीं रही और बल्लेबाजों के बीच कोई अच्छी साझेदारी भी नहीं बनी. जिसके चलते अंत में 20 ओवर, 9 विकेट के नुकसान पर 164 रन तक ही कोलकाता पहुँच पायी.

कप्तान ने किया गेंदबाज मावी का बचाव 

Kolkata Knight Riders
Kolkata Knight Rider’s captain Dinesh Karthik

इस हार के बाद प्रेस वार्ता में आये केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा,”हमने तीनों ही विभागों में खराब प्रदर्शन किया. हम अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी निराश हैं और हमने दिल्ली को टक्कर ही नहीं दी. हमने मावी को आखिरी ओवर देकर कोई भी गलती नहीं की. हमें उनके अंदर विश्वास दिखाना चाहिए, अगर हम उन्हें बचाएंगे तो आने वाले मैचों में वो सीखेंगे कैसे. एक युवा गेंदबाज होने के नाते ऐसे हालातों से वो काफी कुछ सीख सकते हैं, जो उन्हें आने वाले वक्त में मदद देगा.”

इस तरह शिवम् मावी का बचाव करने के बाद कार्तिक ने आगे कहा, “हमें उम्मीद थी कि मैदान में ओस होगी, लेकिन इस मैच में ऐसा कुछ नहीं था और इस वजह से हमारे लिए लक्ष्य का पीछा करना थोेड़ा मुश्किल हो गया. इसके अलावा कार्तिक ने दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शॉ की भी तारीफ की.”

आपको बता दे की कोलकाता की टीम ने खेले 7 मैचों में से 3 में ही जीत दर्ज की है और वो अंक तालिका में चौथे स्थान पर हैं.  उनका अगला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 29 अप्रैल को बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा.