आईपीएल 2018
हरभजन सिंह पर टूटा मुसीबत का पहाड़, भरना पड सकता है 97 करोड़ का हर्जाना
By Shubham - May 5, 2018 10:45 am
Views 1
Share Post

भारतीय स्पिन के जादूगर गेंदबाज रहे हरभजन सिंह(भज्जी) जो की इन दिनों आईपीएल 2018 में चेन्नई की ओर से खेल रहे है. हरभजन पर अचानक एक बड़ी मुसीबत टूट पड़ी है. मुंबई हाई कोर्ट ने भज्जी के नाम फरमान जारी कर दिया है. भज्जी के खिलाफ मानहानि का केस जेट एयरवेज के पूर्व कैप्टन बर्नड केन हॉसलिन की ओर से दायर किया गया है. जिसके बाद भज्जी को नोटिस उनके चंडीगढ़ और जालधंर के पते पर जारी किया गया है. बेन की ओर भज्जी के खिलाफ जारी दायर याचिका में कहा गया है की हरभजन सिंह व अन्य ने सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ नस्लीय टिप्पणियां करने के जो आरोप लगाए थे, उससे उनके करियर पर असर पड़ा है और उनकी मानहानि हुई है.

हरभंज पर ठोका 97 करोड़ की मानहानी का दावा

आपको बता दे की बेन ने 13 दिसंबर 2017 को भज्‍जी के खिलाफ मुंबई हाई कोर्ट में भज्जी के खिलाफ मानहानि का दावा ठोका था. उन्होंने अपनी शिकायत में 15 मिलियन यूएस डॉलर का दावा ठोका था, जिसको अगर भारतीय रुपयों में देखा जाए तो 97 करोड़ और 50 लाख रूपये होते हैं. इसके साथ ही इस रकम पर  18 प्रतिशत ब्याज देने की भी बात कही है. नोटिस में हरभजन सिंह के साथ 2 अन्य लोगो के नाम भी शामिल है. इनकी 12 जून, 2018 की कोर्ट ने तारीख दी है जिस दिन इस मसले पर सुनवाई होगी. ऐसे में तय तारीख पर अगर हरभजन सिंह व अन्य या उनका वकील अदालत में पेश होकर अपना पक्ष नहीं रखते तो कोर्ट तीनों के खिलाफ एकतरफा फैसला सुना सकता है.

और पढ़िए:- IPL 2018 :- ये तीन युवा खिलाड़ी जो थे छोटा पैकेज लेकिन किया बड़ा धमाका

क्या था पूरा मामला

दरअसल हरभजन सिंह अपने दो साथियों के साथ जेट एयर वेज पर सफ़र कर रहे थे. जिसमे यात्रा के दौरान हरभजन ने कैप्टेन केन हॉसलिन पर एक महिला के साथ मारपीट और अभद्र व्‍यवहार का ओराप लगाया था. भज्जी व उनके साथियो ने इस घटना का पूरा विडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद जहाज के कैप्टेन बेन को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा. बेन के अनुसार उन्हें एविएशन जगत में 30 साल से उपर का अनुभव है.