आईपीएल 2018
IPL 2018: घरेलू मैदान पर आज सम्मान बचाने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उतरेगी दिल्ली डेयरडेविल्स
By Cricshots Team - May 18, 2018 8:08 am
Views 2
Share Post
MS Dhoni vs Shreyas Iyre
MS Dhoni vs Shreyas Iyre

आईपीएल 11 के 52वें मुकाबले में आज दिल्ली डेयरडेविल्स का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। मुकाबला रात 8 बजे से दिल्ली के फिरोज शाह कोटला में खेला जाएगा। दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम आईपीएल के नाकआउट के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुके चेन्नई सुपरकिंग्स को हराकर प्रतिष्ठा बचाने के इरादे से उतरेगी। सुपरकिंग्स 12 मैचों में आठ जीत से 16 अंक के साथ पहले ही नाकआउट में जगह बना चुकी है जबकि दिल्ली की टीम इतने ही मैचों में सिर्फ तीन जीत से छह अंक के साथ अंतिम पायदान पर चल रही है और अगर वह अपने बाकी बचे दोनों मैच जीत भी लेती है तो भी उसका अंतिम स्थान पर ही रहना लगभग तय है।

धोनी परखना चाहेंगे अपनी बेंच स्ट्रेंथ

धोनी इस मैच में अपने बेंच स्ट्रेंथ को भी आजमा सकते हैं। टीम के मध्यक्रम को सुरेश रैना और धोनी ने अच्छे से संभाल रखा है। निचले क्रम में ड्वेन ब्रावो जैसे तूफानी बल्लेबाज चेन्नई के पास है। वहीं रविंद्र जडेजा भी बल्ले से योगदान देने में सफल हैं। गेंदबाजी में चेन्नै के लुंगी एंगिडी, शार्दूल ठाकुर और डेविड विली ने टीम की बागडोर को अच्छे से संभाला है। धोनी इस मैच में कुछ बदलाव भी कर सकते हैं। उनके पास कर्ण शर्मा और इमरान ताहिर के रूप में दो लेग स्पिनर हैं जिसमें से धोनी एक के साथ जाएंगे। हरभजन सिंह खेलेंगें या नहीं यह तय नहीं है। धोनी दोनों लेग स्पिनरों को बैठा कर हरभजन को अंतिम एकादश में मौका दे सकते हैं। जडेजा के कंधों पर भी स्पिन विभाग की जिम्मेदारी होगी।

संभावित 11

शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), डेविड बिली, ड्वेन ब्रैवो,रवींद्र जडेजा,हरभजन सिंह, दीपक चहर, शार्दुल ठाकुर,लुंगी एन्गिडी

दिल्ली डेयरडेविल्स प्रतिष्ठा के लिए खेलेंगे

दूसरी ओर, दिल्ली की बात की जाए तो उसकी बल्लेबाज इस सीजन में शनादार रही है। युवा बल्लेबाज ऋषभ के अलावा अंडर-19 विश्व विजेता कप्तान पृथ्वी शॉ और कप्तान श्रेयस अय्यर का बल्ला भी चला है। इन तीनों के अलावा सभी विफल रहे हैं। जेसन रॉय, कोलिन मुनरो ने भी निराश किया है। पिछले मैच में अय्यर ने कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दिया था, इस मैच में भी वह कुछ और नए खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं। गेंदबाजी में लियाम प्लंकेट ने कुछ हद तक प्रभावित किया है। पिछले मैच में नेपाल के संदीप लामिछाने ने पदार्पण किया था इस मैच में वो एक बार फिर दिखाई दे सकते हैं। ट्रैंट बोल्ट के जिम्मे तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी होगी।

संभावित 11

पृथ्वी शॉ, कोलिन मुनरो, विजय शंकर, श्रेयस अय्यर(कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, हर्षल पटेल,जुनीयर डाला, अमित मिश्रा, ट्रेंट बोल्ट, संदीप लाछिमाने