आईपीएल 2018
IPL 2018: वॉटसन के सामने रॉयल्स गेंदबाज हुए फेल, राजस्थान को जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्य
By Cricshots Team - Apr 20, 2018 4:09 pm
Views 1
Share Post
Shane Watson CSK
Shane Watson CSK

आईपीएल 11 के 17वें मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ हो रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान को जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्य दिया। चेन्नई ने शेन वॉटसन(106), इंजरी के बाद वापसी करने वाले सुरेश रैना (46)की शानदार पारी के दमपर निर्धारित 20 ओवर में 2014 रन बनाए।  राजस्थान की तरफ से श्रेयष गोपाल ने सर्वाधिक 3 विकेट जबकि बेन ळॉफ्लिंग ने 2 विकेट झटके।

चेन्नई सुपर किंग्स की सधी हुई शुरुआत

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से शेन वाटसन और अंबाती रायुडू ने पारी की शुरूआत की और टीम को सटीक शुरुआत दी। दोनों के बीच पहले विकेट लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई। चेन्नई को अंबाती रायुडू के रूप में पहला झटका बेन लॉफ्लिंग ने दिया। रायुडू ने 8 गेंदों में 2 चौको की मदद से 12 रन बनाए। इसके बाद वॉटसन का साथ देने आए इंजरी के बाद वापसी करने वाले टी-20 के धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना। पावर-प्ले के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 1 विकेट पर 69 रन था। इसमें शेन वॉटसन का योगदान 21 गेंदों पर 38 रन का था।

सुरेश रैना ने की जबरदस्त वापसी

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सुरेश रैना ने वॉटसन का साथ बखबूबी निभाते हुए रनों में तेजी लाई। पहले से सेट हो चुके बल्लेबाज वॉटसन और रैना के बीच दूसरे विकेट के लिए 81 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी हुई। रैना को वापसी करने के बाज लय में आने में ज्यादा वक्त नहीं लगा। हालांकि वो थोड़े दुर्भाग्यशाली रहे क्योंकि वो 4 रन से अर्धशतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने 29 गेंदों पर 9 छक्कों की मदद से 46 रन की शानदार पारी खेली। रैना को श्रेयष गोपाल ने अपना शिकार बनाया।

शेट वॉटसन के शतक से मजबूत हुई चेन्नई

रैना के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने खुद पहले मैदान पर आए। हालांकि वो जिस मकसद से आए वो मकसद पूरी नहीं हो पाया और वो महज 5 रन के स्कोकोर पर आउट हो गए।  प्रोन्नत करने के बावजूद बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। श्रेयष गोपान ने उन्हें भी अपनी शिकार बनाया। वहीं दूसरी छोर पर शेट वॉटसन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारपी रही और आलम ये रहा कि वॉटसन ने महज 51 गेंदों का सामना करते हुए शतक जड़ डाला। वॉटसन ने आईपीएल इतिहास का 49वां शतक जड़ा। वॉटसन ने अपने 106 रन की पारी के दौरान 57 गेंदों का सामना किया और 9 चौके और 6 छक्के जड़े।