आईपीएल 2018
CSKvsKKR: आंद्रे रसेल ने बदला मैच का रूख, चेन्नई को जीत के लिए 203 रनों का लक्ष्य
By CricShots - Apr 10, 2018 4:16 pm
Views 1
Share Post
KKRvs CSK
KKRvs CSK

आईपीएल 11 में मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइचराइडर्स के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में केकेआर ने धोनी की टीम को जीत के लिए रनों का लक्ष्य दिया। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आंद्रे रसेल की धमाकेदार 36 गेंदों पर 88 रन की पारी के दमपर निर्धारित 20 ओवर में 202 रन बनाए। आईपीएल 11 में अब तक हुए मुकाबले का ये सर्वोच्च स्कोर है। चेन्नई की तरफ से गेंदबाजी में शेन वॉटसन ने सर्वाधिक 2 विकेट झटके।

केकेआर की धीमी शुरुआत

चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। केकेआर की तरफ से क्रिस लिन और सुनील नरेन ने पारी की शुरुआत की लेकिन टीम को एक अच्छी शुरुआत देने में असफल रहे। पिछले मुकाबले में शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते वाले सुनील नरेन को हरभजन सिंह ने अपना शिकार बनाया। नरेन ने दो छक्के के मदद से 12 रन की पारी खेली। इसके बाद नरेन और उथप्पा ने टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन इसबार जडेजा ने चेन्नई को दूसरी सफलता दिलाई। क्रिस लिन ने 16 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 22 रन बनाए। लिन के आउट होने के बाद नीतीश राणा क्रीज पर आए और उसी ओवर में उथप्‍पा ने लगातार दो छक्‍के लगाए। हालांकि 9वें ओवर में केकेआर को एक के बाद एक दो झटके लगे। वॉटसन के पहले नीतीश राणा को 16 रन की निजी स्कोर पर आउट किया। राणा का कैच धोनी ने लपका। अगली ही गेंद पर उथप्‍पा जो 29 रनों पर खेल रहे थे वो सुरेश रैना के बेहतरीन थ्रो पर रन आउट हुए। उथप्पा ने 16 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 29 रन की पारी खेली।

कार्तिक और रसेल की जोड़ी ने टीम को संभाला

उथप्पा और राणा के आउट होने के बाद टीम का दरोमदार कप्तान दिनेश कार्तिक पर टिकी थी। लेकिन कार्तिक को दूसरी छोर से रिंकू सिंह का साथ नहीं मिला और वो 2 रन बनाकर ईउट हो गए. इसके बाद क्रीज पर आंद्रे रसेल ने कार्तिक का साथ बखूबी दिया। दोनों ने इसके बाद स्कोर की गति को बढ़ाया। आंद्रे रसेल ने तेजतर्रार पारी खेलते हुए लगातार चौके छक्के की बरसात कर दी। इस बीच कार्तिक जब 26 रन पर खेल रहे थे तब वॉटसन ने उनको अपना शिकार बनाया। लेकिन बावजूद इसके रसेल का कहर केकेआर के गेंदबाजों पर बरसते रहा। रसेल ने महज 36 गेंदों का सामना करते हुए 88 रनों की धमाकेदार पारी खेली जिसमें मात्र 1 चौका और 11 गगनचूंबी छक्के शामिल थे और टीम के स्कोर को 200 के पार पहंचाया। चेन्नई की तरफ से गेंदबाजी में शेन वॉटसन ने सर्वाधिक 2 विकेट झटके जबकि हरभजन सिंह, रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट लिए।