आईपीएल 2018
IPL 2018, MIvCSK: मुंबई इंडियंस ने चेन्नई को दिया 166 रनों का लक्ष्य
By CricShots - Apr 7, 2018 4:10 pm
Views 6
Share Post
Mumbai Indian IPL
 Surya kumar Yadav Mumbai Indian IPL

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2018 का उद्धाटन मैच खेला जा रहा है। पहले मुकाबले में मुबंई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए युवा बल्लेबाज ईशान किशन 40 और सूर्य कुमार यादव के 43 रनों और क्रुणाल पांड्या के 41 रन के बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 165 रनों का स्कोर खड़ा किया। चेन्नई को जीत के 166 रनों की जरूरत है। गेंदबाजी में चेन्नई की तरफ से शेटन वॉटशन ने 2 जबकि दीपर चहर ने 1 विकेट झटके।

इससे पहले चेन्नई ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को बल्लेबाजी के किए आमंत्रित किया। हालांकि मुंबई की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। पारी के दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर दीपक चहर ने एविन लुइस को डक पर आउट किया। तब टीम का कुल योग 7 रन था। लुईस के तुरंत बाद कप्तान रोहित शर्मा को शेन वॉटसन ने अपना शिकार बनाया। रोहित ने 18 गेंदों का सामना करते हुए 15 रन बनाए जिसमें एक चौका और एक छक्का शामिल था।

दो शुरुआती झटकों के बाद सूर्यकुमार यादव और ईशान किशान ने पारी को संभालते हुए तीसरे विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी निभाई। इस दौरान इन दोनों बल्लेबाजो के बल्ले सो कुछ शानदार शॉट्स देखने को मिले। सूर्यकुमार अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे तब वॉटशन ने उन्हें अपना दूसरा शिकार बनाया। सूर्यकुमार ने महज 29 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 43 रनों की शानदार पारी खेली। यादव के बाद इमरान ताहिर ने ईशान को 40 के निजी स्कोर पर आउट किया।

ईशान के बाद क्रीज पर पांड्या बंधु पहुंचे और बिखरती हुई पारी को एकबार फिर संभालते हुए आखिरी के ओवर में तेजी से रन बनाते हुए 52 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। क्रुणाल पांड्या ने 22 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 41 रनों बनाए जबकि हार्दिक पांड्या ने 22 रनों की अहम पारी खेली और टीम को 165 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से गेंदबाजी में शेन वॉटसन ने सर्वाधिक विकेट धटके जबकि दीपक चहर और इमरान ताहिर ने 1-1 विकेट झटके।