आईपीएल 2018
IPL 2018, MIvCSK: ड्वेन ब्रावो ने मुंबई के जबड़े से छीनी जीत,चेन्नई 1 विकेट से जीता
By CricShots - Apr 7, 2018 6:26 pm
Views 4
Share Post
hardik pandya celebrating his wicket
hardik pandya celebrating his wicket

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2018 का पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस के हाथों से जीत छिन ली। चेन्नई ने ड्वेन ब्रावो के 30 गेंदों में 68 रनों की आतिशी पारी के दमपर मुंबई को 1 विकेट से हराते हुए आईपीएल में विजयी आगाज किया। चेन्नई की जीत के हीरो रहे ड्वेन ब्रावो। 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की टीम ने एक गेंद शेष रहते मैच अपने नाम किया।

तेज शुरुआत के बाद बिखरी चेन्नई की टीम

166 रनों के जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की पारी की शुरुआत अंबाती रायुडू और शेन वॉटसन की सलामी जोड़ी ने की। मुंबई की तरफ से मिचेल मैकक्लेंनघन गेंदबाजी की शुरुआत की। रायुडू और वॉटसन ने शुरुआत में ही चौके के बरसात कर दी। अभी रायुडू वॉटसन ने अपना हाथ खोला ही था कि पारी के चौथे ओवर में हार्दिक पंड्या ने शेन वॉटसन को लुईस से कैच कराकर मुंबई को पहली सफलता दिलाई। चेन्नई ने 27 रनों के कुल योग पर अपना पहला विकेट गवांया। शेन वॉटसन ने 14 गेंदों में 16 रन की पारी खेली जिसमें एक चौका और एक छक्काम शामिल था। 39 रनों के स्कोर पर हार्दिक पंड्या ने ही सुरेश रैना को महज 4 रन के स्कोर पर अपने भाई क्रुणाल पंड्या से कैच कराकर चलता किया। इसके तुरंत बाद अंबाती रायुडू भी 22 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। रायुडू ने 19 गेंद खेलते हुए 22 रन हनाए।

मिडल ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखरी

इसके बाद चेन्नई की उम्मीद कप्तान महेंद्र पर टिकी थी लेकिन धोनी भी कुछ खास नहीं कर पाएं और महज 5 रन के स्कोर पर मयंक मार्कंडे का शिकार हुए। आलम कुछ यूं रहा कि 51 को स्कोर पर चेन्नई के 4 खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे। विकेट गिरने का सिलसिला यहां नहीं थमा। धोनी के बाद जडेजा ने टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन उन्हें मुंबई के युवा गेंदबाज मुस्त फिजुर रहमान ने चलता किया। जडेजा ने 12 रन की पारी खेली। जडेजा के बाद मार्कंडे ने दीपक को डक पर आउट किया जब चैन्नई का स्कोर 84/6 था। इसके बाद ब्रावो ने 68 रन की पारी खेली और जीत में अहम भूमिका निभाई। ब्रावो ने 30 गेंदों में तीन चौके और सात छक्कों की मदद से 68 रनों की पारी खेली और चोटिल केदार जाधव ने भी (24) रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाई।

मयंक मार्कंडे-हार्दिक पांड्या की कोशिश गई बेकार

मुंबई इंडियंस के गेंदबाज मयंक मार्कंडे और हार्दिक पांड्या ने मुंबई को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की। अपने चार ओवर के स्पेल में मयंक ने 23 रन खर्च करते हुए 5.75 की इकॉनमी से अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी और दीपक चहर के 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके। तो वहीं हार्दिक पांड्या ने शेन वॉटसन, मार्क वुड और सुरेश रैना के लिकेट झटके थे। मिचेल मैकक्लेंटघन और मुस्तपफिजुर रहमान ने 1-1 विकेट हासिल किए लेकिन आखिर में ब्रावो ने सभी गेंदबाजों की मेहनत पर पानी फेर दिया।

इससे पहले मुकाबले में मुबंई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए युवा बल्लेबाज ईशान किशन के 40 और सूर्य कुमार यादव के 43 रनों और क्रुणाल पांड्या के 41 रन के बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 165 रनों का स्कोर खड़ा किया था।