आईपीएल 2018
IPL 2018: पृथ्वी,शुभमन,शिवम के बाद अभिषेक शर्मा ने मचाया आईपीएल में धमाल
By Cricshots Team - May 13, 2018 11:44 am
Views 5
Share Post
Abhishek Sharma of DD
Abhishek Sharma of DD

इंडियन प्रीमियर लीग को हमेशा से युवा प्रतिभावान खिलाड़ियों को खोजने का जरिया माना जाता है। इसके जरिए खासकर की भारतीय क्रिकेट को कई शानदार खिलाड़ी मिले है जो आज टीम का अहम हिस्सा है। इस तरह इस आईपीएल सीजन में भी कई ऐसे युवा खिलाड़ी उभरकर सामने आए हैं। और तो और हाल ही में हाल ही में अंडर- 19 वर्ल्ड कप जीतकर आई सर राहुल द्रविड़ की युवा ब्रिगेड के खिलाड़ी भी आईपीएल में किसी से पीछे नहीं हैं। अबी तक पृथ्वी शॉ, शिवम मावी, अंकित राजपूत को अपनी-अपनी टीम से मौका मिला, तो उन्होंने अपने परफॉर्मेंस से छाप छोड़ी। शनिवार को दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने जब पंजाब के युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा को मौका मिला, तो उन्होंने भी इस मौके का भरपूर फायदा उठाया।

17 वर्षीय अभिषेक शर्मा ने आईपीएल डेब्यू के मिले मौके का भरपूर फायदा उठाते हुए आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 19 गेंदों में 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 46 रन बनाए। उन्होंने विजय शंकर (21 नाबाद) के साथ पांचवें विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की। अक्सर देखा गया है कि क्रिकेटर अपने पहले मैच में नर्वस दिखाई देते हैं। लेकिन ‘राहुल द्रविड़ स्कूल’ से क्रिकेट के गुर सीख कर निकले इस खिलाड़ी के खेल को देखर ऐसा लगा मानो उस पर पहले मैच जैसा कोई दबाव ही नहीं था।

इसके साथ ही अभिषेक ने अपने पहले मैच में ही धमाकेदार पारी के दमपर कई रिकॉर्ड्स बना डाले:

सबसे ज्यादा स्कोर : अभिषेक ने नाबाद 46 रन बनाए, जो आईपीएल में 18 साल या कम उम्र के किसी बल्लेबाज का सबसे ज्यादा स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड आरसीबी के ‍सरफराज खान के नाम था, जब उन्होंने 2015 में बेंगलुरु में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 45 रन बनाए थे।

सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट:  अभिषेक ने डेब्यू मैच में 19 गेंदों में 242.11 के स्ट्राइक रेट से 46 रन बनाए। यह आईपीएल के डेब्यू मैच में 25 साल से कम उम्र के बल्लेबाज का सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट है।

गौरतलब है कि पंजाब के अभिषेक भारत के अंडर-19 टीम के खिलाड़ी है। उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने 55 लाख रुपए में खरीदा था। दिल्ली टीम में उनके अलावा अंडर-19 टीम के पृथ्वी शॉ और मनोज कालरा भी शामिल है। पृथ्वी शॉ ने अपने धामकेदार प्रदर्शन के दमपर देशभर में क्रिकेट दिग्गज से लेकर सभी का दिल जीत लिया।