आईपीएल 2018
चेन्नई सुपर किंग्स के ये 4 गेंदबाज जिनकी धारदार गेंदबाजी में है धोनी का अहम योगदान
By Shubham - Apr 29, 2018 1:25 pm
Views 4
Share Post

#3. दीपक चहर

Deepak chahar
Deepak chahar (pic courtsey-google)

चेन्नई के लिए इस साल दीपक चहर ने अपनी घातक गेंदबाजी से अपने नाम का डंका आईपीएल 11 में बजवा रखा है. 18 साल की उम्र में रणजी ट्राफी में कहर बरपाते हुए इस गेंदबाज ने केवल 10 रन देकर 8 विकेट लिए थे. जिसके बाद तमाम चोटों से झुझते हुए इस गेंदबाज ने मैदान में वापसी की.

इस आईपीएल सीजन में चेन्नई की टीम ने चहर को मात्र 80 लाख रूपए में खरीदा था. जिसके बाद धोनी एंड चेन्नई की कंपनी ने चहर पर काफी भरोसा जताया. जिसके जवाब में इस गेंदबाज ने उन्हें बिल्कुल भी निराश नहीं किया.  चहर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अब तक 6 विकेट, 7.60 रनों की इकॉनमी से लिए है. अगर चेन्नई एक्सप्रेस के साथ चलते हुए चहर अपनी रफ़्तार कायम रखते है तो वो दिन दूर नहीं जब ये गेंदबाज भारत की नीली जर्सी में दिखायी देगा.

 

#4. मोहित शर्मा

Mohit-Sharma
Mohit-Sharma (pic courtsey-google)

जब भी बात चेन्नई के तेज़ गेंदबाजो की आती है तो मोहित शर्मा का नाम उनमे सुनहरे अक्षरों  से लिखा रहेगा. मोहित शर्मा को आप धोनी का सबसे पसंदीदा या भरोसेमंद गेंदबाज भी कह सकते है.  हरीयाणा के इस तेज़ गेंदबाज को सबसे पहले आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स ने ही साल 2013 में खरीदा था. उसके बाद से इस गेंदबाज की किस्मत पूरी तरह से बदल गयी. 2013 में अपने पहले सीजन में दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ ने कप्तान धोनी के भरोसे पर खरा उतरते हुए 15 मैचों में 20 विकेट लिए थे.

वहीं 2014 और 2015 में, मोहित  क्रमशः 23 और 14 विकेट लेते हुए स्ट्राइक गेंदबाज के रूप में चेन्नई की ओर से खेले. जिसके दम पर उन्हें राष्ट्रीय टीम की ओर से भी खेलेने का मौका भी मिला.  2015 में भारत की विश्व कप टीम का हिस्सा भी रहे. मोहित ने भारत के लिए 26 एकदिवसीय और 8 टी -20 खेले हैं.

इस बार चेन्नई की टीम ने दोबारा उन्हें अपने पाले में लाने की पूरजोर कोशिश तो की लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने उन्हें आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर कही नहीं जाने दिया.

Prev Page 3 of 3