आईपीएल 2018
IPL 2018: अंकतालिका में टॉप पर रही सनराइजर्स हैदराबाद टीम इस मामले में है सबसे फिसड्डी
By Cricshots Team - May 6, 2018 1:44 pm
Views 4
Share Post
Sunrisers Hydrabad won
Sunrisers Hydrabad won

आईपीेएल 11 का रोमांच चरम पर है। अंकतालिका में भी टीम के अंको में उतार चढ़ाव लगा है। शीर्ष टीमों में सबसे ज्यादा भिड़ंत हो रही है सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच। कभी चेन्नई सुपर किंग्स आगे तो कभी सनराइजर्स हैदराबाद। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे है एक ऐसे दिलचस्प आंकड़ों के बारे में जिसको जानकर आपको हैरानी होगी कि कैसी अंकातालिका में शीर्ष की टीम अन्य मामले में सबसे फिसड्डी है।

आईपीएल में पहले ओवर में सर्वाधिक रन बनाने वाली टीम है चेन्नई सुपर किंग्स

दो साल का बैन झेलने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के 11वें सीजन में शानदार वापसी की है और आलम ये है कि टीम सीजन के शुरुआत से ही अंकतालिका में टॉप पर बनी हुई है। एक और मामले में चेन्नई सुपर किंग्स टॉप पर है वो है हरेक मैच में पहले ओवर में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में। चेन्नई की टीम इस लिस्ट में पहले नंबर पर आती है। चेन्नई की टीम आईपीएल की आठ टीमों में सबसे ज्यादा पहले ओवर में 8.90 के औसत से रन बनाती है।

अंकतालिका में टॉप पर हैदराबाद इस लिस्ट में है फिस्सडी

मौजूदा समय में सनराइजर्स हैदराबाद अंकतालिका में 9 मैचों में 7 जीत के साथ 14 अंक लेकर पहले नंबर पर है। लेकिन मैच में पहले ओवर में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में ये टीम सबसे आखिरी 8वें पायदान पर है। अब तक खेले गए मैचों में हैदराबाद ने सिर्फ 3.75 के औसत से रन बनाए है ।

यहां जानिए बाकी टीमों का हाल

इस लिस्ट में क्रिस गेल और केएल राहुल की तूफानी जोड़ी की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब की टीम दूसरी पायदान पर है। पंजाब की टीम पहले ओवर में 8.63 के औसत से रन बनाती है। राजस्थान रॉयल्स का पहले ओवर में रन बनाने का औसत 7.13 का हैं और वो तीसरे पायदान पर है। चौथे पायदान पर 6.67 के औसत के साथ कोलकाता नाइटराइजर्स की टीम है। विराट की आरसीबी भी 6.67 रन के औसत से पहले ओवर में रन बनाती है औप 5वें पायदान पर है। तीन बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के पहले ओवर में रन बनाने का औसत 5.0 है और वो छठे नंबर पर है। वहीं दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम 4.78 के औसत के साथ सीजन में पहले ओवर में दूसरी सबसे कम रन बनाने वाली टीम है।