आईपीएल 2018
क्रिस गेल के तूफानी शतक पर प्रीती जिंटा ने किया उनके लिए शानदार ट्वीट, कही डाली ये बात
By Shubham - Apr 20, 2018 2:43 pm
Views 2
Share Post

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 11 का 16 वां मैच शायद ही कोई क्रिकेट प्रेमी भूल पायेगा. उसका कारण है क्रिस गेल का तूफानी शतक. जी हाँ आपको बता दे की इस लीग के पहले हुए ऑक्शन में कोई भी टीम अपना दांव क्रिस गेल पर नहीं खेलना चाहती थी. जिसका कारण उनकी फिटनेस व पिछले साल में उनका खराब प्रदर्शन था. जिसके चलते बैंगलोर ने उन्हें रिटेन नहीं किया था. इसके बाद इस साल गेल को पाकिस्तान सपर लीग में भी किसी टीम ने नहीं खरीदा था.

पंजाब ने दिखाया गेल पर भरोसा 

इस तरह गेल के खराब समय में आईपीएल के ऑक्शन में किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन प्रीती जिंटा ने उनपर दांव खेला. इस तरह गेल को उनके बेस प्राइज 2 करोड़ में पंजाब ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया. इसके बाद पंजाब ने अपने पहले दोनों मैच में गेल को नहीं खिलाया था, इसके बाद उन्हें जैसे ही तीसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मौका मिला तो उन्होंने इसे काफी भुनाया. गेल ने अपने तेवर पहले ही मैच में दिखा दिए थे. इस दौरान उन्होंने चेन्नई के खिलाफ शानदार 63 रनों की पारी महज 33 गेंदों में खेल एक बार फिर से अपने नाम का डंका दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल में बजवा डाला. उनकी इस पारी की बदौलत पंजाब की टीम को जीत भी दर्ज हुई थी.

मज़बूत गेंदबाजी के खिलाफ जड़ा शतक

chris gayle
chris gayle

अब  बारी थी पंजाब के चौथे मैच में जिसमे उन्हें आईपीएल की सबसे मजबूत गेंदबाजी के सामने चुनौती पेश करनी थी. जी हाँ इस मैच में पंजाब का सामना हैदराबाद की टीम से होना था. जिसमे भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान ओर सिद्धार्थ कौल जैसे शानदार स्टाइलिश गेंदबाज शामिल थे. इसके बाद क्रिस गेल ने पंजाब के लिए ओपनिंग करते हुए इन गेंदबाजों की धुनाई करना शुरू कर दी. इस तरह गेल ने ताबड़तोड़ अंदाज में 11 छक्के मारते हुए आईपीएल 11 का पहला शतक जड़ डाला. इस पारी में गेल ने 104 रनों के पारी खेली. जिसको देख टीम की मालकिन प्रीती जिंटा फूले नहीं समाई ओर उन्होंने क्रिस गेल को इ कर एक शानदार ट्वीट कर डाला. आपको बता दे  की हैदराबाद के खिलाफ खेले गये इस मैच को भी पंजाब की टीम ने 15 रनों से अपने नाम किया.

प्रीती का ख़ुशी से भरा ट्वीट 

इस जीत के बाद प्रीती जिंटा ने क्रिस गेल की तारीफों के पुल बांधना शुरू कर दिए. प्रीती ने अपने ट्वीट में ख़ुशी जाहिर करते हुए लिखा की  “इस आईपीएल सीजन का पहला शतक साथ ही 2 मैच में दोनों ही बार गेल मैन ऑफ दी मैच भगवान का धन्यवाद मैं गेल के इस तूफ़ान से बची रही.”