इतिहास के पन्नों से
आज के दिन वेस्टइंडीज ने 4 गेंदों में 4 छक्के लगाकर जीत लिया था विश्वकप
By CricShots - Apr 3, 2018 2:07 pm
Views 5
Share Post

 

आज ही के दिन 3अप्रैल,2016 को डैरन सैमी की अगुवाई वाली वेस्ट इंडीज ने दूसरी बार टी-20 विश्व कप पर कब्जा किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के सामने 156 रन का लक्ष्य रखा था। जिसका पीछा करते हुए कॅरीबियाई टीम ने ये फाइनल 4 विकेट से अपने नाम कर लिया । वहीं अगर इस जीत के सूत्रधार की बात की जाए तो इसमे मार्लोन सैमुएल्स और कार्लोस ब्रेथवेट का नाम आना लाजमी है। सैमुएल्स ने इस मैच में 66 गेंदो पर ताबड़तोड़ 85 रन बनाए । वहीं दूसरी तरफ ब्राथवेट ने भी अदभूत पारी खेलते हुए 10 गेंद पर 32 रन पर ठोक डाले। ब्रेथवेट के पारी इसलिए अहम हो जाती हैं क्योंकी उन्होंने इस मैच में 4 गेंद पर 4 छक्के लगाकर वेस्टइंडीज को टी-20 क्रिकेट का बादशाह बना दिया था। आइए एक नजर डालते है इस फाइनल के कुछ मुख्य बिंदुओ पर :

सबस ज्यादा रन का पीछे करते हुए टी-20 विश्वकप फाइनल जीता
इंग्लिश टीम ने जब वेस्टइंडीज के सामने 156 रन की चुनौती पेश की थी। जिससे ऐसा लगना लगा था की कॅरीबियाई ये प्रतियोगिता हार जाएगा और उनका इतिहास रचने का सपना एक बार फिर सपना रह जाएगा। और कुछ ऐसा होता हुआ दिख भी रहा था जब गेल औऱ सीमेंस सस्ते में आउट होकर पवैलीयन लौट गये। उस समय वेस्टइंडीज का स्कोर था 11-3 विकेट के नुकसान पर । लेकिन तब कुछ ऐसा हुआ जिसकी कल्पना इंग्लिश खेमे ने नहीं की थी। सैमुएल ब्रेथवेट ने ना सिर्फ इस टीम को खतरे से निकाला बल्कि हारता हुआ मैच वेस्टइंडीज के झोली में डाल दिया। आपको बता दें कॅरीबियाई टीम ने ना सिर्फ ये मैच जीता बल्कि टी-20 विश्व कप फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम बन गयी।

मार्लोन सैमुएल ने बना डाला ये रिकॅार्ड
मार्लोन सैमुएल ने इस मैच में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 85 रन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। जिसकी बदौलत उन्होंने एक अनोखा रिकॅार्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले भी सैमुएल ये कारनामा कर चुके हैं। उन्होंने 2012 के टी-20 विश्व कप फाइनल में 78 रन बनाए थे। जो इस प्रतियोगिता के फाइनल के इतिहास में सबस ज्यादा रन थे।

विश्व कप प्रतियोगिता में सैमुएल ने जीते दो बार मैन ऑफ़ द मैच पुरस्कार
टी-20 विश्व कप के इतिहास में आज तक ये कारनामा नहीं हुआ था । जो इस फाइनल में हुआ । सैमुएल के 85 रन के ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बदौलत उन्हें मैन ऑफ़ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। इससे पहले वो ये कारनामा 2012 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गये फाइनल में कर चुके हैं। इस तरह वो टी-20 विश्व कप के इतिहास में दो बार ये पुरस्कार जीतने वाले पहले बल्लेबाज बन गये।

महिला और पुरूष टीम ने बनाया अनोखा रिकॅार्ड
विश्व कप के इतिहास में आज तक ऐसा नहीं हुआ जो इस बार हुआ था। आपको बता दें की वेस्टइंडीज की पुरूष और महिला टीम ने इसी साल आज के तारिख में विश्व कप की ट्रॅाफी अपने नाम की थी। और ऐसा करने वाली ये पहला देश बन गया । वेस्ट इंडीज की महिला टीम ने इस प्रतियोगिता के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया था।

वेस्टइंडीज ने इस अविश्नीय रिकॅार्ड को अपने नाम किया
जब 3 अप्रैल, रविवार को वेस्टइंडीज ने इस प्रतियोगिता को जीतकर एक ऐसा रिकॅार्ड अपने नाम किया । जो किसी भी देश के पास नहीं है। वेस्टइंडीज एक ऐसी टीम बन गयी जिसने दो बार विश्व कप अपने नाम किया। इसस पहले वो 2012 में ये प्रतियोगिता जीत चुके थे।