ट्रेंडिंग
यो-यो टेस्ट को इजात करने वाले फिजियोलॉजिस्ट बोले भारत का स्कोर है सबसे कम
By Shubham - Jun 29, 2018 12:29 pm
Views 0
Share Post

भारतीय क्रिकेट में इन दिनों यो-यो टेस्ट काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसके चलते कई दिग्गजो ने अपनी-अपनी राय रखी है. ऐसे में यु.के दौरे पर जाने से पहले टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने साफ़ तौर पर कह दिया है की अगर टीम में खेलना है तो खिलाड़ियों को यो-यो टेस्ट पास करना ही होगा. इतना ही नही शास्त्री ने इसके स्कोर को बढाने की भी बात रखी थी. जिससे शास्त्री की बात को सही ठहराते हुए एक फिटनेस प्रोफ़ेसर ने बड़ा बयान दिया है.

Dr. Janes
Dr. Jens ( pic source-google )

कोच शास्त्री की बात को यो-यो टेस्ट का इजात करने वाले डॉ. जेन्स बंगस्बो की एक बार से बल मिला है. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम का यो-यो टेस्ट स्कोर बाकी देशों की तुलना में सबसे कम है. 16.1 जो भारत का स्कोर है वह बताता है कि टीम के खिलाड़ियों का फिटनेस स्तर काफी कम है. डॉ. जेन्स बंगस्बो डेनमार्क की फुटबॉल टीम के फिजियोलॉजिस्ट है.

डक्कन क्रॉनिकल से बात करते हुए उन्होंने कहा, ’16.1 जो भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का स्कोर है वह काफी कम है. इसे और बढ़ा देना चाहिए जिससे आने वाले समय में भारत को काफी फिट खिलाड़ी मिल सके.”

और पढ़िए:- बांग्लादेश की बल्लेबाजी के नए सलाहकार बने साउथ अफ्रीका के नील मैकेंज़ी

तीन खिलाड़ी हो चुके है यो-यो से बाहर 

गौरतलब है कि अफगानिस्तान दौरे पर चयन होने के बाद मोहम्मद शमी यो-यो टेस्ट में फेल होने के बाद टीम से बाहर हो गए थे. वहीं इंग्लैंड दौरे पर चुने जाने के बाद अम्बाती रायडू को भी टेस्ट पास ना करने की वजह से दौरे से बाहर कर दिया गया. इतना ही नहीं इन दोनों से पहले इंडिया ए टीम के संजू सैमसन भी टेस्ट में फेल होने के बाद इंग्लैंड नहीं जा पाए थे. जिसके बाद उनकी जगह पर ईशान किशन को मौका दिया गया था.