ट्रेंडिंग
वेस्टइंडीज के गेब्रिएल ने रचा इतिहास, श्रीलंका की बल्लेबाजी में लगी आग
By Shubham - Jun 19, 2018 7:53 am
Views 0
Share Post

वेस्टइंडीज की टीम का 20वीं सदी में मुख्य तौर पर अगर दबदबा था तो उसके पीछे गेंदबाज ही प्रमुख कारण थे. वेस्टइंडीज की टीम में एक से एक लम्बे-चौड़े चुस्त-दुरुस्त तेज़ गेंदबाज थे. जो 150 से 160 km/hr की रफ़्तार से जब गेंदे फेंकते थे तो बल्लेबाज काँप जाते थे. इनमें शुमार एंडी रोबर्ट्स, माइकल होल्डिंग, मैलक्म मार्शल, कर्टनी वाल्श और कर्टली एंब्रोज़ जैसे गेंदबाज है. इन सबके दौरे के जाने के बाद आज के युग में एक और वेस्टइंडीज गेंदबाज ने वो कारनामा करके दिखा दिया है. जो ये दिग्गज कैरिबियाई गेंदबाज भी नहीं कर पाये.

Shannon Gabriel
Shannon Gabriel ( pic source-google )

 जी हाँ वेस्टइंडीज के शेनन गेब्रिएल ने दूसरे टेस्ट मैच के पांचवे दिन श्रीलंका के 8 बल्लेबाजों को आउट कर नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. पहली पारी में पांच विकेट के साथ उनके खाते मे कुल 13 विकेट आए जो वेस्टइंडीज की जमीन पर किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इससे पहले एंब्रोस ने 1994 में पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड के 11 विकेट झटके थे.

इतना ही नहीं गेब्रिएल ने 13 विकेट के साथ वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट क्रिकेट में तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. वेस्टइंडीज के लिए एक टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड माइकल होल्डिंग के नाम है. उन्होंने 1976 में इंग्लैंड के खिलाफ 14 विकेट झटके थे तो दूसरे नंबर पर 13 विकेट के साथ सर्वकालिन महान गेंदबाज कर्टनी वाल्श हैं. गेब्रिएल ने इस मैच में 121 रन देकर 13 विकेट झटके और वो लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.

बता दें कि 28 साल बाद वेस्टइंडीज के किसी गेंदबाज ने एक पारी में 8 विकेट झटके है, इससे पहले 1990 में एंब्रोज़ ने एक पारी में 8 विकेट लिया था.

और पढ़िए:- विराट कोहली ने किया खुलासा, इस पाकिस्तानी गेंदबाज से डरते है सबसे ज्यादा

100 विकेट भी किये पूरे 

30 साल के गेब्रिएल ने अपने मैच के 13वें विकेट के साथ टेस्ट क्रिकेट का 100वां विकेट भी लिया. श्रीलंका के बल्लेबाज अकिला धनंजय उनके 100वें शिकार बने. धनंजय के आउट होते ही श्रीलंका की दूसरी पारी 342 रन पर खत्म हुई. जिसके चलते अंतिम दिन वेस्टइंडीज को जीत के लिए 296 रनों का लक्ष्य मिला है. वेस्तिन्दीज ने अपनी बुद्धिमानी से बल्लेबाजी करते हुए मैच को ड्रा करवा लिया. जिसके चलते 3 टेस्ट मैचो को सीरीज में वेस्ट इंडीज 1-0 के साथ लीड पर है.