आईपीएल 2018
उम्र नहीं है शेन वॉटसन की ‘कमजोरी’, शतक लगाकर दिखाई ‘सीनाजोरी’
By Cricshots Team - Apr 20, 2018 4:46 pm
Views 4
Share Post
Shane Watson hits century in just 51 balls
Shane Watson hits century in just 51 balls

 

इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार को शेन वॉटसन की बेहतरीन शतकीय पारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 205 रन का लक्ष्य रखा है। उन्होंने इस सीजन का दूसरा और अपना पहला शतक जड़ा। वॉटसन ने 106 रन बनाए और वह अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर बेन लॉफलिन का शिकार बने। शेन वॉटसन की इस धमाकेदार पारी ने एकबार फिर ये साबित कर दिया है कि क्रिकेट के खेल में उम्र सिर्फ एक आंकड़ा मात्र है।

वॉटसन ने एक दिन के अंदर तोड़ा गेल का रिकॉर्ड

शेन वॉटसन से पहले क्रिस गेल ने किंग्स इलेवन पंजाब टीम से खेलते हुए 58 गेंदों पर शतक जड़ा था जो आईपीएल के 11वें सीजन का पहला शतक था। वॉटसन ने एक दिन बाद ही उनके रिकॉर्ड को तोड़ दिया और 51 गेंदों में सेंचुरी पूरी कर ली। वॉटसन ने 106 रन की पारी में 57 गेंदों का सामना और 9 चौके और 6 छक्के जड़े।

वॉटसन के नाम हुए आईपीएल में 3 शतक

वॉटसन ने अपने आईपीएल करियर का तीसरा शतक जड़ा। उन्होंने इसके साथ ही आईपीएल का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी बनाया। इससे पहले वॉटसन ने 2015 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए केकेआर के खिलाफ नाबाद 104 औरर 2013 में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 101 रन की पारी खेली थी।

वॉटसन के परिवार ने किया चीयर

चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से जब शेन वॉटसन तेजतर्रार पारी खेल रहे थे तब उनकी पत्नी और उनके बेटे भी हौसलाअफजाई करते हुए दिखे। दोनों ने चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी पहन रखी थी और झंडे के साथ वॉटसन का चीयर करते हुए दिखे।

 

शेन वॉटसन के शतक जड़ने के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई। फैंस के साथ साथ क्रिकेट दिग्गजों ने भी शेन वॉटसन को ट्वीटर पर उनके शतकीय पारी के लिए बधाई दी।