
इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार को शेन वॉटसन की बेहतरीन शतकीय पारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 205 रन का लक्ष्य रखा है। उन्होंने इस सीजन का दूसरा और अपना पहला शतक जड़ा। वॉटसन ने 106 रन बनाए और वह अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर बेन लॉफलिन का शिकार बने। शेन वॉटसन की इस धमाकेदार पारी ने एकबार फिर ये साबित कर दिया है कि क्रिकेट के खेल में उम्र सिर्फ एक आंकड़ा मात्र है।
वॉटसन ने एक दिन के अंदर तोड़ा गेल का रिकॉर्ड
शेन वॉटसन से पहले क्रिस गेल ने किंग्स इलेवन पंजाब टीम से खेलते हुए 58 गेंदों पर शतक जड़ा था जो आईपीएल के 11वें सीजन का पहला शतक था। वॉटसन ने एक दिन बाद ही उनके रिकॉर्ड को तोड़ दिया और 51 गेंदों में सेंचुरी पूरी कर ली। वॉटसन ने 106 रन की पारी में 57 गेंदों का सामना और 9 चौके और 6 छक्के जड़े।
वॉटसन के नाम हुए आईपीएल में 3 शतक
वॉटसन ने अपने आईपीएल करियर का तीसरा शतक जड़ा। उन्होंने इसके साथ ही आईपीएल का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी बनाया। इससे पहले वॉटसन ने 2015 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए केकेआर के खिलाफ नाबाद 104 औरर 2013 में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 101 रन की पारी खेली थी।
वॉटसन के परिवार ने किया चीयर
चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से जब शेन वॉटसन तेजतर्रार पारी खेल रहे थे तब उनकी पत्नी और उनके बेटे भी हौसलाअफजाई करते हुए दिखे। दोनों ने चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी पहन रखी थी और झंडे के साथ वॉटसन का चीयर करते हुए दिखे।
Watto family orey the happy! #WhistlePodu #Yellove #CSKvRR 🦁💛 pic.twitter.com/WJstS0jwJ9
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 20, 2018
शेन वॉटसन के शतक जड़ने के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई। फैंस के साथ साथ क्रिकेट दिग्गजों ने भी शेन वॉटसन को ट्वीटर पर उनके शतकीय पारी के लिए बधाई दी।
Behind every man's success, there is a family. #ShaneWatson #LeeFurlong #WilliamWatson #CSKvRR pic.twitter.com/TQ08v2b60v
— Trollywood (@TrollywoodOffl) April 20, 2018
Yesterday #ChrisGayle 💯
Today #Shanewatson 💯
Both Ex RCB TeamKohli : Kis BC ne inko Chor Diya aur
Sarfaraz Khan ko Retain Kiya 😂😂#CSKvRR pic.twitter.com/4SBPXroQV7— Sabka Marley #SRH 🇮🇳 (@MarleyYadaV) April 20, 2018
#ShaneWatson teasing with RCB and its fans 😂😂 pic.twitter.com/6sVeLIaPyo
— P.B.T. (@pbtcult) April 20, 2018
Dhoni
Gayle
Watson…Just one thing that IPL tells us – VAYSAAANA ENNA?????#CSKvRR #ShaneWatson #ChrisGayle #Gayle #Gaylestorm #Kaala #IPL2018 #IPL18 pic.twitter.com/zpkOivDQIy
— பீஷ்மா… (@ChoVial) April 20, 2018
After seeing Playing Watson and chris Gayle,
RCB ab ABD ko bhi release krdo, taki uska game to accha ho jaye.#CSK #CSKvRR #RR #shanewatson— chai ☕️ pkode wala (@chaipkorewala) April 20, 2018
Ok Im seriously feeling sad for #RCB fans💔💔💔💔💔yesterday it was #GayleStorm by Chris Gayle n today its a
Shane Watson show🤗😃 #ChrisGayle#ShaneWatson #WhistlePodu#CSKvRR— P a l l a v i (@pallzie) April 20, 2018