ट्रेंडिंग
पाकिस्तान के फखर जमां के सितारें सांतवे आसमां पर , ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज
By Shubham - Jul 23, 2018 7:14 am
Views 0
Share Post

इस समय पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमां के सितारे सांतवे आसमान पर है. हाल ही में ज़िम्बम्ब्वे के खिलाफ खेली गयी पांच वन-डे मेची की सीरीज में फखर ने तबाही मचाते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किये है. जिसमे सबसे पहले तो उनकी चौथे वन-डे में खेली गयी नाबाद 210 रनों की पारी शामिल है. जिसके साथ ही वो पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन या दोहरा मारने वाले एकलौते वन-डे बल्लेबाज बन गये है.

Fakhar Zaman
Fakhar Zaman ( Pic Source-google )

ऐसे में अब बात आती है अंतिम पांचवे वन-डे मैच की. जिसमे फखर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 17 गेंदों पर 21 रन बनाते ही वन-डे में सबसे तेज़ हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गये है. फखर ने इस मैच से पहले 17 मैचों में 980 रन बनाए थे. जिसके बाद अपने 18वें मैच में 85 रनों की पारी खेली और सबसे तेजी से 1000 का आंकड़ा पार करने का रिकॉर्ड बनाया.

28 साल के इस ओपनर बल्लेबाज फखर से पहले वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्डस, इंग्लैंड के केविन पीटरसन और जोनाथन ट्रॉट, साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक और पाकिस्तान के बाबर आजम ने 21 मैचों में 1000 रन पूरे किए थे.

और पढ़िए:- भारत के अनुभवी स्पिनर आर.आश्विन इंग्लैण्ड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए तैयार

एक साल पहले ही वनडे में डेब्यू करने वाले जमां ने शुरुआत के चार मैचों में ही 252 रन बनाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए थे. उन्होंने पिछले साल चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत के खिलाफ 106 रन बनाए थे. बाएं हाथ के बल्लेबाज फखर हाल ही में वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पाकिस्तान के पहले और कुल छठे बल्लेबाज बन गये हैं. इनका नाम अब रोहित शर्मा. सचिन तेंदुलकर और क्रिस गेल जैसे बड़े बल्लेबाजों की सूची में दर्ज हो गया है.