आईपीएल 2018
तो ये हैं आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी
By CricShots - Apr 3, 2018 5:22 pm
Views 3
Share Post

 

7 अप्रैल से आईपीएल के 11वे संस्करण का आगाज होने जा रहे है। जिसके लिए सारी टीम ने कमर कस ली है। अगले कुछ दिन विश्व के तमाम क्रिकेट प्रेमियों को स्पोर्टसटेनमंट का पूरा डोज मिलने वाला है। पिछले 10 सीजन में आईपीएल ने कई बुलंदीयों को छूआ है। और ये विश्व में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला क्रिकेट लीग है। लेकिन क्या आप जानते है इस रोमांच भरे खेल में किसने सबसे तेज अर्धशतक लगाया था। आइए एक नजर डालते हैं शीर्ष पांच खिलाड़ीयों पर जिन्होने पिछले 10 संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
एडम गिलक्रिस्ट
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट किसने नहीं सुना। लेकिन इस बात की बहुत कम जानकारी है की गिलक्रिस्ट ने मात्र 17 गेंदों में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 2009 में सबसे तेज अर्धशतक लगाया था। उन्होंने इस मैच में 35 गेंदो पर 5 छक्को और 10 चौके के बदौलत 85 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल डाली।
क्रिस मौरिस
2016 में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हुए दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर क्रिस मौरिस ने भी 17 गेंदो पर अर्धशतक जड़ डाले थे। आपको बता दें की मौरिस ने इस मैच में मात्र 32 गेंद पर 82 रन ठोक डाले। जिसमे 4 चौके और 10 छक्के शामिल थे। लेकिन मौरिस के इस ताबड़ताोड़ प्रदर्शन के बावजूद दिेल्ली की टीम गुजरात से 1 रन से ये मुकाबला हार गयी।

किरोन पोलार्ड
कुछ ऐसी ही पारी मुंबई इंडियंस के किरोन पोलार्ड ने आईपीएल-9 में कोलकाता के खिलाफ खेली थी । पोलार्ड ने भी इस अर्धशतक के दौरान 17 गेंदों का सामना किया था। आपको बात दें की वेस्टइंडीज मूल के इस खिलाड़ी ने अपने पारी के दौरान 6 छक्के और 4 चौके लगाकर कोलकाता के लाइन और लेंथ वाली गेंद को दिशाहिन कर दिया था।

सुरेश रैना
आईपीएल की बात हो और उसमे किसी रिकॅार्ड में भारतीय खिलाड़ी का नाम ना हो ऐसा हो नहीं सकता। इस सूची में सुरेश रैना का नाम भी शांमिल हैं। सुरेश रैना ने ये कारनामा 2014 मे किया था। उन्होंने ये कारनामा 16 गेंदो पर किया था। इस मैच में रैना ने 6 छक्के और 12 चौके लगाए थे। लेकिन अपने ताबड़तोड़ पारी के दम पर साएसके को ये मैच नहीं जीता पाए। क्योंकी पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 226 रन का विशाल लक्ष्य रखा था। इस मैच में सहवाग ने शतक लगाया था।

युसुफ पठान
टीम इंडिया का ये विस्फोटक बल्लेबाज भले टीम से बाहर चल रहा हो। लेकिन एक जमाने में प्रशंसक इसकी बल्लेबाजी का दिदार करते थे। जी आपने यहां सही समझा। हम यहां बात कर रहे हैं दो बार के विश्व विजेता टीम का हिस्सा रह चुके युसुफ पठान की। कोलकाता की तरफ से खेलते हुए युसुफ ने 2014 में सनराइजर्स के खिलाफ मात्र 15 गेंदों पर अर्धशतक जड़ डाला था। इस परी में उन्होंने 22 गेंदों में 7 छक्के औऱ पांच छक्के के बदौलत 72 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।