ट्रेंडिंग
हार के बाद बोले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान-लंदन में ले डूबी बल्लेबाजी
By Shubham - Jun 14, 2018 10:27 am
Views 2
Share Post

बॉल टेम्परिंग विवाद के कारण बैन झेल रहे स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के बिना ऑस्ट्रेलिया पहली बार वन-डे मैच में इंग्लैण्ड के खिलाफ नयी टीम बनाकर मैदान में उतरा. इस दौरान उसे इंग्लैण्ड के हाथो हार झेलनी पड़ी. जिसके बाद टीम के नए कप्तान बने टीम पेन ने टीम की हार का ककारण खराब बल्लेबाजी बतायी. ऑस्ट्रेलिया के इस नए कप्तान ने कहा बेकार बल्लेबाजी हमे लंदन में ले डूबी.

लंदन के द ओवल में बुधवार रात खेले गए पहले वनडे मैच में मेजबान इंग्‍लैंड ने ऑस्‍ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. ऑस्‍ट्रेलिया की पूरी टीम 47 ओवर में 214 रन पर सिमट गई. जिसमे उसकी आधी टीम 90 रन के कुल स्‍कोर पर पवेलियन लौट चुकी थी.

इंग्लैण्ड की बल्लेबाजी में है गहराई 

tim paine
Tim paine ( pic source-google )

जिसमे बुरी तरह हार के बाद पेन ने कहा, ‘ वास्‍तव में इंग्‍लैंड की बैटिंग लाइन अप में गहराई है. उनकी गेंदबाजी भी अच्‍छी रही. हमारे गेंदबाजों ने अच्‍छा काम किया लेकिन हमारी बल्‍लेबाजी नहीं चली. हमारे उपरी क्रम के पांच बल्‍लेबाज रन बनाने में असफल रहे. अगर आपके टॉप ऑर्डर के पांच बल्‍लेबाज 22 या 23 रन पर आउट हो जाते हैं तो आप वनडे मैच नहीं जीत सकते हैं.’

और पढ़िए:- स्टीव स्मिथ को लगा एक और करार झटका, एक साल बाद मुश्किल होगा टीम में आना

इंग्‍लैंड ने 215 रन के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए 44 ओवर में 7 विकेट पर 218 रन बनाकर मैच अपने कब्‍जे में कर लिया. बकौल पेन, ‘ उन्‍होंने हमारे स्पिनरों को बेहतरीन तरीके से खेला. हम कुछ विकेट दूर रह गए. हमारे टॉप के चार-पांच बल्‍लेबाज रन नहीं बना सके. मैक्‍सवेल नेटस में अच्‍छी बल्‍लेबाजी कर रहे थे और उन्‍होंने यहां भी अच्‍छा खेल दिखाया.’

इस तरह अपनी हार के बाद पेन ने मैक्सवेल के फॉर्म में आने की बात कही. जिनका हालिया फॉर्म काफी अच्छा नहीं जा रहा था. वही दूसरी तरफ अगले मैच की तैयारियों के लेकर पेन ने बल्लेबाजो के वापसी करने की बात कही है.