ट्रेंडिंग
52 साल की उम्र में भी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेलकर इस खिलाड़ी ने दिखा दिया की उसमे है कितना दम!
By Shubham - Jul 9, 2018 9:58 am
Views 3
Share Post

वो कहते है न, जब कुछ करने का जज्बा आपके अंदर हो तो उम्र क्या, वक़्त क्या ये सब मायने नहीं रखते है. बस आप अपने लक्ष्य की ओर  फोकस रहते है. कुछ ऐसा ही अब क्रिकेट के खेल में देखने को मिला है. ज्यादातर खिलाड़ी अपनी बढती उम्र के कारण इस खेल को छोड़ने के बारे में सोचने लगते है. मगर इस महिला खिलाड़ी ने बढती उम्र को अपने जज्बे से मात दे दिया है.  

जी हाँ नीदरलैंड की महिला क्रिकेट खिलाड़ी कैरोलिन दी फोऊ ने 52 साल की उम्र में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है. जिस उम्र में आज तक शायद ही किसी खिलाड़ी ने अंतराष्ट्रीय मैच खेला होगा.

Caroline
Caroline ( pic source-google )

गौरतलब है नीदरलैंड की महिला टीम की तरफ से कैरोलिन इस समय नवम्बर में होने वाले टी-20 महिला वर्ल्डकप टी-20 के लिए क्वालीफायर राउंड खेल रही है. जिसमे उन्हें शिरकत करते हुए देखा गया.

आईसीसी के नए नियम के मुताबिक 1 जुलाई के बाद से जितने भी टी-20 मैच खेले जायेंगे. उन सभी को अंतराष्ट्रीय दर्जा दिया जाएगा. जिसके कारण इस महिला क्दिलादी ने ये ख़ास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है. कैरोलिन ने पिछला मैच जुलाई 2008 में वेस्टइंडीज के खिलाफ नीदरलैंड की टीम से खेला था.

और पढ़िए:- हार्दिक पंड्या की करियर बेस्ट गेंदबाजी और धोनी के इस रिकॉर्ड से इंग्लैण्ड में लहराया तिरंगा

इस तरह 10 साल बाद मैदान में वापसी करने वाली इस खिलाड़ी ने बीते शनिवार को यु.ए.ई की महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच खेला था. हालांकि इस मैच में नीदरलैंड की टीम को हार का मूहं देखना पड़ा. मगर कैरोलिन ने अपने 3.4 ओवर के स्पेल में बहुत ही कम रन देकर 3 विकेट झटके थे.

इस मैच को खेलने के साथ ही कैरोलिन दुनिया की सबसे बुजुर्ग खेलने वाली अंतराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी बन गयी है. जबकि क्रिकेट जगत के इतिहास में अब इनका दूसरा स्थान है. कैरोलिन को वर्तमान उम्र 52 साल 56 दिन है.