आईपीएल 2018
जानिये भारत के खतरनाक ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन को सबसे पहले किसने बोला गब्बर ?
By Shubham - May 26, 2018 10:18 am
Views 3
Share Post

टीम इंडिया की ओपनिंग में सचिन-सौरव के बाद अगर कोई जोड़ी मशहूर थी तो वो थी शोले पिक्चर की तरह जय और वीरू की. ऐसे में जय( यानी की गौतम गंभीर) और वीरू(यानी की वीरेंद्र सहवाग) जब मैदान में एक साथ उतरते थे तो गेंदबाजों की शुरुआत से ही बखिया उधेड़ देते थे. इन दोनों ने भारत के लिए काफी लम्बे  समय तक और लम्बी-लम्बी ओपनिंग पार्टनर शिप निभायी है. लेकिन अब बारी थी शोले में अहम किरदार निभाने वाले गब्बर की. जिस तरह शोले पिक्चर में गब्बर में जय और वीरू की जोड़ी का अंत किया था. ठीक उसी तरह भारतीय क्रिकेट में भी जय और वीरू की जोड़ी का अंत भी एक गब्बर ने किया.

ऐसे में अब शायद आप समझ होंगे की हम किसकी बात कर रहे है. जी हाँ हम बात कर रहे है. भारत के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन की. जिन्हें लोग गब्बर कहकर बुलाते है. अब भारत के इस गब्बर बलेबाज ने एक इंटरव्यू में ये खुलासा किया है की आखिर उनको ये गब्बर नाम किसने दिया.

शिखर ने हाल ही में ब्रेकफ़ास्ट विथ चैम्पियंस में इंटरव्यू के दौरान बताया की,’वो रणजी मैचो में फील्डिंग के दौरान अपनी टीम को मोटिवेट करने के लिए शोले पिक्चर के गब्बर वाले डायलॉग  बोला करते थे. जिससे टीम के सभी खिलाड़ी मैच के विपरीत समय में भी हंस कर काफी उर्जावान हो जाते थे. इस तरह धवन के डायलॉग सुनकर उनके खेमे में मौजोद कोच विजय दाहिया ने उन्हें गब्बर नाम दे दिया.’ जिसके बाद से बल्लेबाज को लोग आज टीम इंडिया में गब्बर के नाम से ही जानते है.

इन दिनों शिखर आईपीएल-11 में अपनी टीम सनराईजर्स हैदराबाद के लिए ओपनिंग कर रहे है. ऐसे में अब उनकी टीम का मुकाबला फ़ाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होना है. जिससे इस बल्लेबाज के उपर एक बड़ी जिम्मेदारी बनती है की वो अपनी टीम को गब्बर वाले अंदाज में खेल जीत दिलाये. शिखर ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 102 वन-डे मैच खेले है जिसमे 45.90 की औसत से उन्होंने 4361 रन बनाये है. जिसमे 13 शतक शामिल है.