आईपीएल 2018
आईपीएल में सुरेश रैना फिर हासिल की बादशाहत, विराट कोहली को छोड़ा पीछे
By Cricshots Team - Apr 22, 2018 12:55 pm
Views 3
Share Post
Suresh Raina, highest run getter of IPL
Suresh Raina, highest run getter of IPL

आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार खिलाड़ी और टी-20 स्पेशलिस्ट के नाम से प्रसिद्ध सुरेश रैना ने रविवार को आईपीएल के 20वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के किलाफ खेलते हुए शानदार 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके साथ ही रैना ने फिर से आईपीएल में अपनी बादशाहत हासिल कर ली। रैना इंडियन प्रीमियर लीग में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। ऐसा कर उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है ।

आईपीएल में सुरेश रैना का रिकॉर्ड

रैना के नाम इस टी-20 टूर्नामेंट में अब तक कुल 4656 रन हो गए हैं, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली 4649 रनों के साथ दूसरे पायदान पर खिसक आए हैं। वहीं, इस सूची में तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस (एमआई) के कप्तान रोहित शर्मा का नाम है। उनके नाम 4345 रन दर्ज हैं।

अर्धशतक के मामले में विराट कोहली की बराबरी की
आईपीएल में रनों के मामले में बादशाहत के साथ साथ उन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में भी सुरेश रैना ने कोहली की बराबरी कर ली है। कोहली के आईपीएल में अब तक 32 अर्धशतक है। रैना ने हैदराबाद के खिलाफ अर्धशतक लगाकर यह रिकॉर्ड बराबर कर लिया है।

इससे पहले हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की। सीएसके ने अपनी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 20 ओवरों में 182 रन बनाए थे। रैना ने इस मैच में टीम के लिए 43 गेंदों पर नाबाद 54 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होने दो छक्के और पांच चौके जड़े थे। रैना ने इसी के साथ आईपीएल के इस सीजन में अपना पहला पचासा जमाया था।