ट्रेंडिंग
इंग्लैण्ड के खिलाफ सुरेश रैना इस तरह हुए आउट, जैसा आज से पहले कभी नहीं हुए थे देखें विडियो
By Shubham - Jul 7, 2018 11:14 am
Views 1
Share Post

भारतीय टीम को इंग्लैण्ड दौरे पर खेले गये दूसरे टी-20 मैच में हार का सामना करना पड़ा. पहला मैच बुरी तरह से हारने के बाद अंग्रेजो ने धमाकेदार वापसी की जिसके चलते दूसरे टी-20 मैच में 5 विकेट से जीत हासिल कर ली. इस मैच में इंग्लैण्ड के लिए हीरो रहे उनके टॉप आर्डर बल्लेबाज एलेक्स हेल्स. जिन्होंने सुझबुझ भरी पारी खेलते हुए. आखिरी के छड़ों में टीम को जीत की दहलीज तक पहुँचाया. इस पारी के दौरान  हेल्स ने नाबाद 58 रन बनाये.

इस जीत के साथ ही तीन मैचो की टी-20 सीरीज 1-1 से बराबरी के कगार पर आगयी है. ऐसे में जो भी टीम तीसरा व अंतिम मैच जीतेगी सीरीज पर उसका कब्ज़ा हो जायेगा.

आपको बता दे की भारत द्वारा दिए गए 149 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड ने पांच विकेट खोकर दो गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. इस मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकामयाब रहे. लेकिन इस मुकाबले में कुछ चीज़ें ऐसी भी हुई जो टी-20 क्रिकेट में पहले कभी नहीं हुई.

जैसे टीम इंडिया के ऑल-राउंडर सुरेश रैना अंतराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में पहली बार स्टंप आउट हुए. इंग्लैंड के खिलाफ जब भारतीय टीम मुश्किल में थी तब रैना ने विराट कोहली के साथ 57 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को मुश्किल से निकाला.

लेकिन वो 20 गेंदों की अपनी 27 रनों की पारी को लंबा नहीं खींच सके. पारी के 13वें ओवर में रैना बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में आदिल रशीद की गेंद पर क्रीज़ से बाहर निकल आए और विकेटकीपर जोस बटलर ने उन्हें स्टंप कर ये कारनामा कर दिया.

देखे विडियो:- 

सुरेश रैना को भारत का टी20 का स्पेशलिस्ट बल्लेबाज़ माना जाता है, उन्होंने देश के लिए 77 टी20 मुकाबलों में 1605 रन बनाए हैं. जिनमें एक शतक और 5 अर्धशतक उनके नाम दर्ज है.