ट्रेंडिंग
बॉल टेम्परिंग के बाद श्रीलंका के नए कप्तान बने सुरंगा लकमल
By Shubham - Jun 23, 2018 9:52 am
Views 3
Share Post

श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज सुरंगा लकमल वेस्ट इंडीज के खिलाफ अंतिम डे-नाईट टेस्ट मैच में कप्तानी करते नजर आयेंगे. इसकी पुष्टि खुद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अब कर दी है.

surangna lakmal
surangna lakmal ( pic source-google )

लंका के नियमित कप्तान दिनेश चांदीमल आखिरी टेस्ट मैच में नहीं खेल पायेंगे. आईसीसी के ज्‍युडिशियल कमिश्‍नर माइकल बेलॉफ ने सुनवाई के खिलाफ एक टेस्‍ट के निलंबन के खिलाफ की गई चांदीमल की अपील को सिरे से खारिज कर दिया है. यह टेस्‍ट मैच शनिवार देर रात से खेला जाएगा. वेस्‍टइंडीज में खेला जाने वाला यह पहला डे-नाइट टेस्‍ट मैच होगा.

लकमल से पहले अनुभवी स्पिनर रंगना हेराथ को भी कप्‍तानी की जिम्‍मेदारी दी जा सकती थी लेकिन 40 वर्षीय हेराथ की उंगुली में चोट लगी है जिसकी वजह से वह गुरुवार को ट्रेनिंग सेशन में बॉलिंग का अभ्‍यास नहीं कर सके थे. जिसके चलते अब उनका इस टेस्ट मैच में खेलना तक संदिग्ध हो गया है.

Dinesh Chandimal
Dinesh Chandimal ( pic source-google )

बता दे की श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांदीमल को आईसीसी ने बॉल टैंपरिंग मामले में अपील के बाद सुनवाई करते हुए दोषी पाया है. वेस्टइंडीज के साथ खेले गए दूसरे टेस्ट में श्रीलंका के कप्तान चांदीमल ने गेंद से छेड़छाड़ की थी. जिसके बाद अब उन्हें अगले अंतिम टेस्ट मैच के लिए बैन कर दिया गया था.

और पढ़िए:- इस बॉलीवुड हसीना के दिल पर हार्दिक करते है राज, बस एक हाँ का है इंतज़ार

ऐसे में कप्तान चांदिमल कोच चंडिका हाथुरुषे और टीम के मैनेजर असंका गुरुसिंहां को आईसीसी के नियमों को तोड़ने दोषी पाया गया है. तीनों ने आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.3.1 को तोड़ने का अपराध मान लिया है जो कि लेवल तीन का अपराध है और खेल भावना को तोड़ने या नुकसान पहुंचाने से जुड़ा है. जिसके बाद अब बैन के चलते चांदीमल बारबाडोस में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे डे-नाईट टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे. गौरतलब है की तीन टेस्ट मैचो की श्रंखला में मेजबान वेस्टइंडीज टीम 1-0 से लीड लिए हुए है. दोनों के बीच दूसरा टेस्ट मैच ड्रा रहा था.