आईपीएल 2018
IPL 2018: सनराइजर्स ने जारी रखा विजयी अभियान, 11 रन से हार गई राजस्थान रॉयल्स
By Cricshots Team - Apr 29, 2018 2:05 pm
Views 1
Share Post

आईपीएल 11 में रविवार को खेल गए पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 11 रनों से हराकर अपने विजयी अभियान को जारी रखा। 152 के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 140 रन ही बना पाई। राजस्थान की तरफ से कप्तान अजिंक्य रहाणे(65) ने कप्तानी पारी खेली और संजू सैमसन ने 40 रन की पारी खेली लेकिन इन दोनों को दूसरे छोर से बाकी के खिलाड़ियों का साथ नहीं मिला। हैदराबाद की तरफ से दमदार गेंदबाजी देखने को मिली। उनकी तरफ से सिद्धार्थ कॉल ने सर्वाधिक 2 विकेट झटके जबकि राशिद खान, संदीप,युसूफ ने 1-1 विकेट झटके।

शुरू में खेला सम्भलकर

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय और स मैच के लिए टीम में आज एक बदलाव किया जिसमें उन्होंने मोहम्मद नबी की जगह पर एलेक्स हेल्स को टीम में शामिल किया जिस कारण टीम आज इस मैच में एक नईं ओपनिंग जोड़ी के साथ मैदान में उतरी जिसमें शिखर धवन के साथ एलेक्स हेल्स ओपनिंग करने के लिए आयें लेकिन धवन इस मैच में सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गयें और इसके अब्द बल्लेबाज़ी के लिए आयें कप्तान केन विलियम्सन ने सम्भलकर खेलते हुए टीम का स्कोर पहले 6 ओवर में 39 रन तक पहुँचाया।

राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने कराई वापसी

केन विलियम्सन और एलेक्स हेल्स ने शुरू में सम्भलकर खेला लेकिन इसके अब्द इन दोनों ही बल्लेबाजों ने आक्रामक रूप अपनाया और टीम के स्कोर को गति के साथ आगे बढ़ाने काम किया हेल्स इस मैच में 45 रन बनाकर आउट हो गयें और इसके थोड़ी देर बाद ही विलियम्सन भी 63 रन की पारी खेलकर चलते बने और इसके बाद कोई भी सनराइजर्स हैदराबाद का बल्लेबाज अधिक देर तक टिक कर नहीं खेल सका और इस मैच में 20 ओवर के बाद टीम सिर्फ 151 रन ही बना सकी। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से इस मैच में जोफ्रा आर्चर ने सबसे अच्छी गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट हासिल किये।

हैदराबाद के गेंदबाजों ने फिर से दिखाया कमाल

राजस्थान रॉयल्स की टीम जब अपने होम ग्राउंड पर इस स्कोर का पीछा करने के लिए उतरी तो सभी को उम्मीद थी कि टीम इस मैच में आसानी से जीत हासिल कर लेगी क्योंकिं पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद है लेकिन हैदराबाद के गेंदबाजों ने ऐसा नहीं होने दिया और राजस्थान रॉयल्स के लगातार अंतराल में विकेट गिरते चले गयें जिस कारण दूसरे छोर पर खड़े कप्तान अजिंक्य रहाणे को खुलकर खेलने का मौका नहीं मिला और वह इस मैच में नाबाद 65 रन बनाने के बाद भी टीम को जीत नहीं दिला सके।