आईपीएल 2018
IPL 2018: आरसीबी को 5 रन से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी सनराइजर्स
By Cricshots Team - May 7, 2018 6:19 pm
Views 1
Share Post
RCB Win against SRH
RCB Win against SRH

आईपीएल 11 में सोमवार को खेले गए टूर्नामेंट के 39नें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही हैदराबाद का कुल स्कोर 16 अंक हो गया है और प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। हैदराबाद द्वारा दिए गए 147 रनों के लक्ष्य के जवाब में बैंगलोर की टीम जीत से 5 रन पीछे रह गई। आरसीबी की तरफ से विराट कोहली(39) और कोलिन डी ग्रैंडहोम को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। हैदराबाद की तरफ से एकबार फिर से गेंदबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन करके जीत में अहम भूमिका निभाई।

147 लक्ष्य का पीछा करने उतरे आरसीबी को पार्थिव पटेल ने तेज शुरुआत दिलाई, लेकिन वे 20 रन बनाकर शाकिब अल हसन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। मनन वोहरा (8) के संदीप शर्मा ने डंडे बिखेर दिए। शाकिब की तेज गेंद को विराट कोहली (39) ठीक से खेल नहीं पाए और शॉर्ट थर्डमैन पर यूसुफ पठान ने छलांग लगाकर एक हाथ से शानदार कैच लपका। इसके तुरंत बाद राशिद खान की गेंद को एबी डीविलियर्स स्टंप्स पर खेल बैठे। डेब्यू मैच खेल रहे मोईन अली भी मात्र 10 रन बनाकर सिद्धार्थ कौल की गेंद पर विकेटकीपर साहा को कैच थमा बैठे।

15 ओवर के बाद आरसीबी का स्को र 5 विकेट खोकर 102 रन था। अगले पांच ओवर में टीम को जीत के लिए 45 रन की जरूरत थी। कौल ने 16वां ओवर फेंका जिसमें छह रन बने। 17वें ओवर गेंदबाजी के लिए आए राशिद को ग्रैंडहोम ने लगातार दो छक्के1 जमा दिए जिसमें 14 रन बने। 18वां ओवर में भुवनेश्वंर लेकर आए। इसमें ग्रैंडहोम के चौके सहित छह रन बने। आखिरी दो ओवर में आरसीबी को 19 रन की जरूरत थी। 19वां ओवर में कौल ने फेंका जिसमें 7 रन बने। आखिरी ओवर में आरसीबी को 12 रन की जरूरत थी लेकिन भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी में आरसीबी जीत से 5 रन पीछे रह गई।