आईपीएल 2018
चेन्नई के कप्तान धोनी को थाला बोले जाने पर भड़के पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज श्रीसंत
By Shubham - May 22, 2018 11:22 am
Views 0
Share Post

भारत के सबसे सफल कप्तानो में से एक कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के कई नाम है. क्रिकेट के मैदान में कोई उन्हें फिनिशर तो कोई उन्हें माहि मार रहा है. इस तरह से कहकर पुकारते है. ऐसे में पिछले एक दशक से आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे धोनी को चेन्नई के फैंस अपने देवता बाहुबली या फिर थाला कहकर पुकारते है. इतना ही नहीं फैंस धोनी की जर्सी पहनते हैं जहां उनके जर्सी नंबर के साथ थाला लिखा होता है.

इस वजह से धोनी बने थाला 

MS Dhoni
MS Dhoni (pic source-google)

तमिल भाषा में थाला का मतलब लीडर होता है. ऐसे में वो पिछले 10 सालों से चेन्नई के टीम के कप्तान है. हर साल उन्होंने चेन्नई को आईपीएल के प्लेऑफ में अपनी कप्तानी में पहुँचाया है. जिसके चलते चेन्नई के लोग उन्हें अपना सबसे भरोसेमंद नेता मानते है. यही कारण है की धोनी को चेन्नई के फैंस थाला कहते है. ऐसे में धोनी की ही कप्तानी में खेला हुआ एक भारतीय खिलाड़ी उनको थाला कहे जाने से काफी परेशान है.

श्रीसंत नहीं मानते धोनी को थाला

sreesanth
sreesanth (pic source-google)

गौरतलब है की इन दिनों स्पॉट फिक्सिंग के कारण बीसीसीआई द्वारा आजीवन बैन झेल रहे तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ऐसा नहीं मानते हैं.श्रीसंत का कहना है कि लोग बेवजह ही धोनी का थाला कहते हैं. श्रीसंत की नजर में धोनी नहीं बल्कि तमिल फिल्म स्टार अजित कुमार थाला हैं. 2001 में सुपरिहट फिल्म देने के बाद से ही अजित कुमार को थाला कहा जाता है और श्रीसंत का कहना है कि न सिर्फ चेन्नई में पूरे विश्व में सिर्फ एक थाला हैं और वह धोनी नहीं बल्कि अजित कुमार हैं.

वही जब उनसे धोनी को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, वो उनकी इज्जत करते हैं और उन्हें गर्व हैं कि धोनी की कप्तानी में उन्होंने विश्व कप जीता. लेकिन फिर भी वो कहते हैं कि थाला तो सिर्फ एक हैं और वो हैं अजित.

धोनी के साथ टी-20 विश्वकप खेल चुके है श्रीसंत

sreesanth and dhoni
sreesanth and dhoni (pic source-google)

आपको बता दें कि श्रीसंत धोनी के साथ उनके पहले टी-20 विश्वकप विजेता टीम 2007 का हिस्सा थे. इस विश्वकप में विजयी कैच भी इसी गेंदबाज ने लपका था. जिसके बाद आईपीएल में फिक्सिंग प्रकरण में दोषी पाये जाने के बाद बीसीसीआई ने इस खिलाड़ी पर आजीवन बैन लगा दिया. इस तरह अब क्रिकेट से दूर होने के बाद श्रीसंत टीवी और फिल्म की दुनिया में उतरे. इतना ही नहीं इसके बाद बीजेपी की टिकट से लोकसभा चुनाव भी लड़ा था.