ट्रेंडिंग
कैंसर का शिकार हुआ न्यूजीलैंड का नाईटहुड खिलाड़ी, ठीक होने की उम्मीदे जिंदा
By Shubham - Jun 13, 2018 11:01 am
Views 0
Share Post

क्रिकेट जगत के दिग्गज क्रिकेटरो में स्थान पाने वाले न्यूजीलैंड के सर रिचर्ड हैडली (आंत ) के कैंसर से पीड़ित है. उनकी पत्नी डायना हैडली के हवाले से पता चला की एक ट्यूमर को निकलवाने के एक चक्कर में उन्हें सर्जरी करानी पड़ी है.

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा, “उन्हें कैंसर के बारे में तब पता चला जब उन्होंने पिछले महीने अपना रूटीन चेकअप कराया था. उनका ऑपरेशन सफल रहा और अब वह इससे उबर रहे हैं.” डियानी ने कहा कि हैडली की जल्द ही कीमोथेरेपी की जाएगी और ‘‘उम्मीद है कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएंगे.’’

66 साल के हेडली को न्यूजीलैंड के महान क्रिकेटरों में मान जाता है. 1980 के समय वह इमरान खान, इयान बॉथम और कपिल देव जैसे बड़े नामों की तरह ही ऑलराउंडर के रूप में टीम शामिल थे. उन्हें दुनिया के सर्वकालिक महान तेज गेंदबाजों में गिना जाता है. वह टेस्ट क्रिकेट में 400 से अधिक विकेट लेने वाले पहले कीवी गेंदबाज थे. उन्होंने 1990 में संन्यास लिया. अपने करियर में हैडली ने 86 टेस्ट मैचों में 22.29 की औसत से 431 विकेट लिए.

और पढ़िए:- विराट कोहली ने पॉली उमरीगर अवार्ड लेते ही अपनी पत्नी अनुष्का के लिए कही बड़ी बात

इतना ही नहीं इसके अलावा उन्होंने एक बल्लेबाज के रूप में भी अपनी शानदार छाप छोड़ी. हैडली ने 27.16 की औसत से 3124 रन बनाये जिसमें दो शतक और 15 अर्धशतक शामिल रहे.

साल 1990 में अपने आखिरी इंग्लैंड दौरे पर हेडली को क्रिकेट में उनकी उपलब्धियों के लिए नाइटहुड की उपाधि से सम्मानित किया गया था.