ट्रेंडिंग
इस भारतीय गेंदबाज ने इंग्लैण्ड में लिए 10 के 10 विकेट, रचा इतिहास
By Shubham - Jul 2, 2018 9:25 am
Views 1
Share Post

भारतीय क्रिकेट टीम जहां एक तरफ इंग्लैण्ड दौरे पर है वही दूसरी तरफ एक भारतीय गेंदबाज ने इंग्लैण्ड की तरफ से क्रिकेट क्लब खेलते हुए कहर बरपा दिया है. रणजी ट्राफी में विदर्भ की तरफ से खेलने वाले श्रीकांत वाघ ने घातक गेंदबाजी करते हुए एक मैच में 10 के 10 विकेट ले डाले. जिसके बाद से क्रिकेट जगत में इस गेंदबाज के नाम की सनसनी फ़ैल गयी है.

shrikant wagh
shrikant wagh ( pic source-google )

श्रीकांत ने इंग्लैंड में नॉर्थशायर एंड साउथ डरहम (एनवायएसडी) क्रिकेट लीग में स्टोक्स्ले क्रिकेट क्लब की तरफ से खेलते हुए 11.4 ओवर की अपनी गेंदबाजी में 39 रन खर्च कर 10 विकेट चटकाए. श्रीकांत की इस तूफानी गेंदबाजी के दमपर उनकी टीम स्टोक्स्ले क्रिकेट क्लब ने मिडिलब्रो पर 135 रनों की बड़ी जीत दर्ज की.

बता दे की श्रीकांत इससे पहले भी साल 2003-04 में अंडर-19 एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ पैनी गेंदबाजी कर चुके हैं. बांग्लादेश के खिलाफ श्रीकांत ने एक मैच में कुल 9 विकेट झटके थे.

और पढ़िए:- भारतीय टेस्ट टीम के लायक नहीं है हार्दिक पंड्या – आकाश चोपड़ा

इसी के साथ ये धारदार गेंदबाज रणजी में विदर्भ के अलावा इंडिया ए और सेंट्रल जोन के लिए भी खेलता  हैं. वहीं श्रीकांत इंडियन प्रीमियर लीग में पुणे वारियर्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए भी खेल चुके हैं.

हालांकि श्रीकांत को अबतक भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिला है लेकिन वे 63 फर्स्ट क्लास, 47 लिस्ट ए और 44 टी-20 मैच खेल चुके हैं. श्रीकांत ने फर्स्ट क्लास मैच में 161 विकेट लेने के अलावा 1589 रन भी बनाए हैं. वहीं लिस्ट ए में उनके नाम 65 विकेट है. वही टी-20 में इन्होने 7.36 की इकॉनमी रेट से 51 विकेट चटकाए हैं.