ट्रेंडिंग
अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में भारत के गब्बर बल्लेबाज शिखर धवन ने रचा इतिहास
By Shubham - Jun 14, 2018 8:07 am
Views 1
Share Post

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच मे भारत के गब्बर बल्लेबाज शिखर धवन नव इतिहास रच दिया है. उन्होंने एक ऐसा कीर्तिमान अपने नाम किया है. जैसा आज से पहले सहवाग, कोहली, और धोनी जैस बल्लेबाज भी नहीं कर पाये.

दरअसल धवन ने इस टेस्ट मैच में ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए एक करार शतक जड़ दिया है. जिसकी मदद से भारत ने लंच तक बिना कोई विकेट खोये 158 रन बना डाले.

Shikhar dhwan against afghanistan
Shikhar dhwan against afghanistan ( pic source-google )

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरे भारत के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन और मुरली विजय ने अफगान टीम को कोई भी मौका नहीं दिया. दोनों बल्लेबाज़ों ने आतिशी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर टीम को लंच तक मजबूत स्थिती में पहुंचा दिया.

दोनों ओपनर बल्लेबाज़ों ने लंच से पहले फेंके गए 27 ओवरों में 5.85 के बेहतरीन रनरेट से टीम को ये स्कोर दिया. शिखर धवन ने महज़ 91 गेंदों पर 104 रन बना लिए हैं. जिसमें 19 चौके और 3 छक्के शामिल हैं. शिखर धवन के अलावा दूसरे छोर पर मुरली विजय टिक कर  बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. उन्होंने 72 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 41 रन बनाए हैं.

और पढ़िए:- 142 साल के क्रिकेट इतिहास को बदल दिया अफगानिस्तान ने

ऐसा करने वाले गब्बर बने पहले बल्लेबाज 

ऐसे में गब्बर बल्लेबाज शिखर धवन लंच से पहले शतक बनाने वाले भारत के पहले व विश्व क्रिकेट के छठे बल्लेबाज़ बन गए हैं. उनसे पहले ये कारनामा ट्रमपर(1902), मैककार्टनी(1926), ब्रैडमेन(1930), माजिद खान(1976) और डेविड वॉर्नर(2017) ने किया है.

अफगानिस्तानी गेंदबाज़ी अटैक में टेस्ट क्रिकेट के अनुभव की साफतौर पर कमी नजर आयी. उनकी गेंदबाजी के सबसे बड़े इक्के माने जा रहे राशिद खान, मुजीब जरदान और मोहम्मद नबी ने मिल कर 15 ओवरों में 105 रन लुटा डाले.