ट्रेंडिंग
आईपीएल के 11वें सीजन में खराब प्रदर्शन के बाद आरसीबी में हुआ बड़ा बदलाव
By Shubham - Jun 15, 2018 9:58 am
Views 1
Share Post

पिछले एक दशक से इंडियन प्रीमीयर लीग में ख़िताब जीत का सपना देख रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने एक बड़ा बदलाव किया है. जी हाँ हाल ही में संपन्न हुई रंगारंग लीग आईपीएल के 11वें सीजन में भी सितारी से सजी ये टीम विराट कोहली की कप्तानी में बहुत जल्दी टूर्नामेंट से बाहर हो गयी थी. जिसके बाद आरसीबी के इस तरह खराब प्रदर्शन से फैंस और टीम मैनेजमेंट काफी निराश दिखे.

ab de villiers with virat kohli
ab de villiers with virat kohli ( pic source-google )

बता दे की हर बार की तरह इस बार टीम प्‍लेऑफ में नहीं पहुंच सकी. विश्‍व के बेहतरीन टी-20 खिलाडि़यों के रहने के बावजूद ये टीम जीतना मानो भूल ही गई थी. खबरों के मुताबिक ये फ्रेंचाइजी अब अपने टॉप मैनेजमेंट में फेरबदल करने जा रही है.

ऐसे में टीम की किस्मत को बदलने के लिए आरसीबी फ्रेंचाइजी को नए चेयरमैन और नए चीफ मार्केर्टिंग ऑफिसर मिलेंगे. डिएगो इंडिया के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर संजीव चूड़ीवाला आरसीबी फ्रेंचाइजी के नए चेयरमैन होंगे जबकि जूली ब्रामहाम चीफ मार्केटिंग ऑफिसर होंगी. दोनों ने अमृत थॉमस को रिप्‍लेस किया.

डिएगो इंडिया के एमडी और सीईअइो आनंद कृपाल ने जूली के फ्रेंचाइजी से जुड़ने का स्‍वागत किया है. बकौल आनंद कृपालु, ‘ हम बहुत खुश हैं कि जूली डिएगो इंडिया फैमिली का अब हिस्‍सा हैं। उनका अनुभव काफी काम आएगा।’

virat kohli
RCB Team ( pic source-google )

गौरतलब है कि आईपीएल के 11वें सीजन में आरसीबी ने कुल 14 मैच खेले जिसमें से उसे छह में जीत मिली जबकि आठ मुकाबलों में बैंगलोर टीम को हार का सामना करना पड़ा. आरसीबी टीम में कोहली, एबी डिविलियर्स और ब्रैंडन मैक्‍कुलम जैसे बड़े नाम थे. जिसके बाव्जूओद टीम को हार का मूहं देखना पड़ा.