ट्रेंडिंग
स्टीव स्मिथ के लिए मैदान में उतरे कैरिबियाई स्टार डैरेन सैमी मीडिया पर गरजे
By Shubham - Jun 28, 2018 11:54 am
Views 0
Share Post

बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद स्टीव स्मिथ कनाडा ग्लोबल टी-20 लीग से पहली बार क्रिकेत के मैदान में खेलते नजर आयेंगे. मगर उससे पहले स्मिथ एक बार फिर से सोशल मीडिया पर छा गये है. इस टूर्नामेंट से ठीक पहले करिबियाई स्टार डैरेन सैमी दोस्त स्मिथ का बचाव करते हुए मीडिया पर जमकर बरसे.

दरअसल एक-दो दिन दिन पहले स्मिथ न्यूयॉर्क के एक पब में अकेले बीयर पीते हुए पाए गए. इसके अगले दिन अखबार में स्मिथ की फोटो छप गई. इस वजह से सैमी ने मीडिया पर जमकर अपना गुस्सा निकाला है.

Darren Sammy
Darren Sammy ( pic source-google )

सैमी ने मीडिया पर अपने गुस्से को जाहिर करते हुए कहा, ‘बॉल टेम्परिंग विवाद के कारण स्मिथ ने काफी कुछ झेला है. मीडिया को अब उस मुद्दे को पीछे छोड़ देना चाहिए. यह मीडिया के उपर हैं कि वह क्या छापती है लेकिन किसी इंसान के निजी जिंदगी में दखल देना अच्छी बात नहीं है.’

सैमी ने कहा, ‘आप अपनी तरफ से अपना पक्ष रख सकते हैं, लेकिन एक खिलाड़ी के तौर पर हम सभी अच्छा ही करना चाहते हैं ताकि उससे एक अच्छा संदेश जा सके. हम इंसान हैं और हमसे गलतियां होती है इसका मतलब ये नहीं है कि आप उस इंसान के पीछे हाथ धोकर पड़ जाएं.’

सैमी ने काफी कड़े लहजे में मीडिया से कहा, ‘अगर हमने गलती की है तो हमें उसकी सजा भी मिली है. अगर आप हमें सजा दे सकते हैं आपको ही हमें माफ भी करना होगा.’

सैमी ने स्मिथ को लेकर कहा, ‘स्मिथ ने जो गलती की उसने उसकी भारी कीमत चुकाई है. स्मिथ को इस गलती के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट और घेरलू क्रिकेट से एक साल के लिए बैन कर दिया गया. यहां तक की इंडियन प्रीमियर लीग से भी उनका अनुबंध खत्म हो गया ऐसे में मीडिया को अब उस घटना को भूल जाना चाहिए.’

और पढ़िए:- आयरलैंड के खिलाफ जीत के बावजूद भारतीय टीम में बदलाव करना चाहते है कप्तान विराट कोहली

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान स्टीव स्मिथ के साथ बॉल टेम्परिंग विवाद में पूर्व उपकप्तान डेविड वॉर्नर को भी एक साल के लिए बैन किया गया है जबकि युवा ओपनर बल्लेबाज कैमरन बैनक्राफ्ट को 9 महीने की बैन की सजा मिली है.