आईपीएल 2018
IPL 2018: प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आज दो रॉयल टीमों की भिड़ंत, बैंगलोर-राजस्थान के बीच अहम मुकाबला आज
By Cricshots Team - May 19, 2018 7:54 am
Views 1
Share Post
Virat Kohli captain of the Royal Challengers Bangalore and Ajinkya Rahane captain of the Rajasthan Royals during the toss of the match eleven of the Vivo Indian Premier League 2018 (IPL 2018) between the Royal Challengers Bangalore and the Rajasthan Royals held at the M. Chinnaswamy Stadium in Bangalore on the 15th April 2018.
Virat Kohli and Ajinkya Rahane

आईपीएल 11 में शिनवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला अहम मुकाबला होगा अंजिंक्य रहाणे की टीम राजस्थान रॉयल्स और विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा जो एक तरह से नॉकआउट मुकाबला की तरह होगा। मुकाबला शाम 4 बजे से जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा जो राजस्थान का होम  ग्राउंड है। दोनों ही टीमें फिलहाल 12-12 अंक के साथ प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं लेकिन आज के मैच में जीत हासिल करने वाली टीम प्लेऑफ के और करीब पहुंच जाएगी, वहीं हारने वाली टीम का सफर लगभग खत्म हो जाएगा।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम खराब शुरुआत के बाद पिछले तीन मुकाबले लगातार जीतकर प्लेऑफ की मजबूत दावेदार बन गई है। एबी डीविलियर्स की शानदार बल्लेबाजी और उमेश यादव की घातक गेंदबाजी टीम की सबसे बड़ी ताकत है। यादव के अलावा गेंदबाजी लाइनअप में टिम साउदी और स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं। वहीं हाल ही में टीम में शामिल हुए मोइन अली भी गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। कप्तान विराट कोहली भी लय में नजर आ रहे हैं। निचले क्रम में कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने पिछले मैच में 40 रनों की अहम पारी खेली थी। आरसीबी टीम फिलहाल काफी संतुलित लग रही है, ऐसे में कप्तान कोहली राजस्थान के खिलाफ मैच के लिए प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं चाहेंगे।

विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मोईन अली, एबी डिविलियर्स, मनदीप सिंह, सरफराज खान, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टिम साउदी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

लगातार तीन मैच जीतने के बाद राजस्थान रॉयल्स को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ पिछले मैच में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। आरसीबी के खिलाफ मैच में राजस्थान टीम के साथ उनके सबसे सफल बल्लेबाज जोस बटलर नहीं होंगे, बटलर को पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया है और इस वजह से वो स्वदेश लौट गए हैं। ऐसे में बल्लेबाजी क्रम की जिम्मेदारी संजू सैमसन और कप्तान अजिंक्य रहाणे पर होगी। पिछले मैच में रहाणे ने युवा राहुल त्रिपाठी को सलामी बल्लेबाजी के लिए उतारा था और उन्होंने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। वहीं बटलर की जगह डार्सी शॉर्ट की प्लेइंग XI में वापसी हो सकती है।

संभावित 11

राहुल त्रिपाठी, डार्सी शॉर्ट, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हैनरिक क्लासें/श्रेयस गोपाल, स्टुअर्ट बिन्नी, कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, ईश सोढी, जोफ्रा ऑर्चर, अनुरीत सिंह