आईपीएल 2018
IPL 2018: बटलर को छोड़ फेल हुए रॉयल्स के बल्लेबाज, पंजाब को जीत के लिए 159 रनों की जरूरत
By Cricshots Team - May 8, 2018 4:13 pm
Views 1
Share Post
Sanju Samson,Jos Buttler
Sanju Samson,Jos Buttler

आईपीएल 11 में मंगलवार को खेले जा रहे 40वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स XI पंजाब को जीत के लिए 159 रनों का लक्ष्य दिया। राजस्थान की तरफ से सलामी बल्लेबाजी जोस बटलर ने धामकेदार बल्लेबाजी करते हुए 82 रन की पारी खेली और टीम को निर्धारित 20 ओवर में 158 रनों तक पहुंचाया। किंग्स XI पंजाब की तरफ से एंड्रयू टाई ने शानदार बल्लेबाजी की और सर्वाधिक 4 विकेट झटके वहीं युवा गेंदबाज मुजीब ने भी उम्दा गेंदबाजी की और 2 विकेट हासिल किए।

फिर असफल हुए अजिंक्य रहाणे

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की तरफ से कप्तान अजिंक्य रहाणे ने जोस बटलर के साथ पारी की शुरुआत की। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 37 रनों की साझेदारी हुई जब एंड्रयू टाई ने रहाणे को 9 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। एंड्रयू टाय ने रहाणे का कैच अक्षदीप नाथ के हाथों कैच करवाया। रहाणे एकबार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहे। लेकिन दूसरे सलामी बल्लेबाज बटलर ने टीम के जिम्मेदारी लेते हुए शानदार पारी खेली। इससे बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कृष्णप्पा गौतम जो सिर्फ 8 रन के स्कोर पर डगआउट लौट गए। अपनी पारी में एक छक्का लगाने वाले गौतम को पंजाब के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने मनोज तिवारी के हाथों कैच आउट करवाया।

बटलर-सैमसन ने बढ़ाई रनों की गति

पंजाब को भले पहली दो सफलता हाथ लगी हो लेकिन ओपनर जोस बटलर दूसरे छोर से रन बरसाते रहे आैर उन्होंने 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान संजू सैमसन के साथ मिलकर जोनों ने रनों को गति दी और चौथे विकेट के लिए दोनों के बीच 53 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद पंद्रहवें ओवर की तीसरी गेंद पर मुजीब ने संजू सैमसन(22) को आउट कर राजस्थान को तीसरा झटका दिया। हालांकि जोस बटलर भी सैमसन के आउट होने के बाद अपनी रनों में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं कर पाए। 17वीं ओवर की दूसरी गेंद पर बटलर को युवा गेंदबाज मुजीब उर रहमान ने आउट किया। बटलर ने 58 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 82 रनों की पारी खेली।

बटलर के बाद लड़खड़ाई रॉयल्स की पारी

बटलर के आउट होते ही राजस्थान रॉयल्स की तरफ से क्रीज पर दो नए बल्लेबाज थे और इस कारण पंजाब ने गेंदबाजों ने इसका फायदा उठाया और एक के बाद एक सफलता हासिल किए।  आलम कुछ यूं रहा कि 117 पर  जहां 3 विकेट थे वहीं 147 रन तक राजस्थान के 5 विकेट गिर चुके थे। स्टुअर्ट बिन्नी 11 रन बनाकर रनआउट हुए और बेन स्टोक्स ने 14 रन ती पारी खेली। आखिरी के ओवर में जोफ्रा आर्चर और जयदेव उनादकट डगआउट हुए।