आईपीएल 2018
IPL 2018: जोस बटलर की धामकेदार 95 रन की बदौलत राजस्थान ने चेन्नई को 4 विकेट से दी मात
By Cricshots Team - May 11, 2018 6:25 pm
Views 5
Share Post
Jos Buttler
Jos Buttler

आईपीएल 11 में शुक्रवार को खेले गए सीजन के 43वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही राजस्थान की प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार रही। 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की तरफ से सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने अपनी 95 रनों की धमाकेदार नाबाद पारी के दमपर अपनी टीम को जीत दिलाई। सैमसन(21) और स्टुअर्ट बिन्नी की 22 रन ने भी जीत में अहम योगदान दिया।

राजस्थान की खराब शुरुआत

177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे राजस्थान ने बेन स्टोक्स को जोस बटलर के साथ पारी की शुरुआत के लिए भेजा, लेकिन वे 11 रन बनाकर हरभजन सिंह के शिकार बने। इसके तुरंत बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे भी मात्र 4 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर रैना को कैच थमा बैठे। इसके बाद बटलर का साथ देने आए संजू सैमसन और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान जोस बटलर ने कर्ण शर्मा की गेंद पर 2 रन लेकर फिफ्टी पूरी की।

जोस बटलर को नहीं मिला किसी का साथ

शुरुआती झटको के बावजूद सलामी बललेबाज जोस बटलर लगातार क्रीज पर जमे रहे और टीम को जीत दिलाने के लिए रन बनाते रहे। लेकिन अफसोस कि उन्हें दूसरे छोर से किसी का साथ नहीं मिला। संजू सैमसन 21 रन बनाकर रन आउट हुए। इसके बाद प्रशांत चोपड़ा 8 रन बनाकर शार्दुल के शिकार बने। बटलर 60 गेंदों में 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 95 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम के जीत दिलाई।

चेन्नई की पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 176 रन बनाए ।चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से सुरेश रैना ने 35 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली जबकि शेन वॉटसन ने 39 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 23 गेंदों में 33 रन ठोक दिए। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।