ट्रेंडिंग
वन-डे में शतक मारने के बाद भी टेस्ट में नहीं चुने जाने से छलका रोहित शर्मा का दर्द
By Shubham - Jul 19, 2018 1:02 pm
Views 2
Share Post

टीम इंडिया के इंग्‍लैंड दौरे पर लिमिटेड ओवर में  लगातार 2 शतक लगाने वाले हिटमैन रोहित शर्मा को टेस्ट सीरीज में नजरंदाज किया गया है. ऐसे में रोहित हो उम्मीद थी की इस प्रदर्शन के बाद शायद उन्हें जगह मिल जाए. मगर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. जिसके बाद रोहित ने अपनी नाराजगी सोशल मीडिया में फैंस के बीच जाहिर की है.

rohit sharma
Rohit Sharma ( Pic Source-google )

रोहित ने इंग्‍लैंड के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टी-20 मैच में शतक लगाकर भारतीय टीम को 2-1 से सीरीज जिताने में अहम भूमिका अदा की थी. इसके बाद उन्‍होंने पहले वनडे में भी शतक लगाया था. रोहित वनडे में तीन दोहरा शतक और टी-20 इंटरनेशनल में तीन शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्‍लेबाज हैं.

रोहित ने अपने ऑफिशियल टिवटर अकाउंट पर लिखा, ‘कल सूरज फिर निकलेगा.’ इस तरह से रोहित ने भारतीय चयनकर्ताओं को आड़े हाथों लेते हुए उन्‍हें ये बताने की कोशिश की है कि वो दोबारा मजबूती के साथ वापसी करेंगे.

25 टेस्‍ट खेले हैं रोहित ने

Rohit Sharma
Rohit Sharma ( pic source-google )

हिटमैन के नाम अब तक 25 टेस्‍ट मैच हैं. जिसमे उन्‍होंने 2013 में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में टेस्‍ट क्रिकेट में डेब्‍यू किया था.जिसमे रोहित ने 39.97 की औसत से टेस्‍ट में कुल 1,479 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्‍ट स्‍कोर 177 रन रहा है.

और पढ़िए:- टेस्ट सीरीज से पहले भारत को एक और झटका बुमराह के बाद भुवनेश्वर कुमार भी गये घर

दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर रहे थे फेल

रोहित ने अपना अंतिम टेस्‍ट मैच इस वर्ष दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जनवरी में खेला था. सेंचुरियन में खेले गए इस टेस्‍ट मैच में रोहित कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. उन्‍होंने पहली पारी में 10 जबकि दूसरी पारी में 47 रन बनाए थे. इसके बाद तीसरे टेस्ट