ट्रेंडिंग
आयरलैंड से जुडी 11 साल पुरानी याद को ताज़ा कर भावुक हो गये रोहित शर्मा
By Shubham - Jun 26, 2018 1:50 pm
Views 4
Share Post

भारतीय टीम आयरलैंड से टी-20 सीरीज में दो-दो हाथ करने के लिए उसके शहर डबलिन में पहुँच गयी है. ऐसे में टीम में हिटमैंन के नाम से जाने वाले शानदार ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा को 11 साल पहले की याद आ गयी है. रोहित का आयरलैंड के साथ काफी पुराना रिश्ता है. उन्होंने आज से 11 साल पहले इसी टीम के खिलाफ अपनी रोहित से हिटमैन बनने की कहानी का अध्याय लिखना शुरू किया था.

rohit sharma
rohit sharma ( pic source-google )

23 जून को किया था डेब्यू

जी हाँ टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने साल 2007 में आयरलैंड के खिलाफ ही वनडे डेब्यू किया था. तब भारतीय टीम आयरलैंड, इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के दौरे पर निकली थी. भारत का एक मैच आयरलैंड के खिलाफ बेलफस्ट में था. भारत ने यह मैच 9 विकेट से जीत लिया था, ऐसे में अपने पहले ही मैच में रोहित को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला.

 रोहित ने अपनी 11 साल पुरानी यादों को ताज़ा करते हुए ट्वीट भी किया है. जिसमे उन्होंने लिखा है  ‘जिंदगी पूरी तरह से गोल होती है. आज ही के दिन मैंने भारत के लिए डेब्यू किया था और आज मैं फिर से वहीं आ गया जहां से शुरुआत की थी.’

हालांकि अब इस बात को 11 साल हो गए है और रोहित शर्मा इन सालों में हिटमैन बन गये है. रोहित दुनिया के इकलौते ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने वनडे में 3 दोहरे शतक जड़े हैं. एकदिवसीय मैचों में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 264 रन भी रोहित के नाम है.

अब रोहित टीम इंडिया के सबसे विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज बन चुके हैं. रोहित दुनिया के इकलौते ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने वनडे में 3 दोहरे शतक जड़े हैं। एकदिवसीय मैचों में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 264 रन भी रोहित के नाम है।