आईपीएल 2018
IPL के 11वें सीजन में शतक जमाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने ऋषभ पंत, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
By Cricshots Team - May 10, 2018 5:13 pm
Views 2
Share Post
rishabh pant
rishabh pant

दिल्ली डेयरडेविल्स के युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम की गिरती नइया का बचाते हुए शानदार  शतकीय पारी खेली। इस शतक के साथ ही पंत के नाम कई रिकॉर्ड्स दर्ज हो गए। बता दें कि पंत के शतक के दमपर एक समय शुरुआती झटको से लड़खड़ाई दिल्ली ने हैदराबाद के सामने जीत के लिए 188 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। इन 187 रनों में 128 रन ऋषभ पंत के बल्ले से निकलेष जी हां पंत ने 63 गेंदों में 15 चौको और 7 छक्को की मदद से नाबाद 128 रन बनाए।

पंत बने ऑरेंज कैप होल्डर

ऋषभ पंत ने आईपीएल 2018 में अब तक 11 मैच में एक शतक और तीन अर्धशतकों की मदद से 521 रन बनाए और ऑरेंज कैप अपने नाम की। पंत द्वारा बनाया गया ये शतक आईपीएल इतिहास का 50वां शतक रहा। उन्होंने 56 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का पहला शतक पूरा किया। गौरतलब है कि पंत का आईपीएल 2018 में 15 करोड़ में रिटेन दिल्ली डेयरडेविल्स ने रिटेन किया था।

आईपीएल में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोरर बन पंत