आईपीएल 2018
IPL 2018: संजू सैमसन की तुफानी पारी के दमपर राजस्थान ने आरसीबी को दिया 218 का लक्ष्य
By CricShots - Apr 15, 2018 12:21 pm
Views 1
Share Post
Rajasthan RoyalsRajasthan Royals
                                                                       Rajasthan Royals

आईपीएल के सुपर संडे में खेले जा रहे पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर को जीत के लिए 218 रनों का विशाल और चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया। राजस्थान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में कप्तान अजिंक्य रहाणे(36), स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की 27 रन और संजू सैमससन की धमाकेदार 92 रन की बदौलत 217 रन बनाए। आरसीबी की तरफ से गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल और क्रिस वोक्स को छोड़कर कोई भी गेंदबाज विकेट लेने में सफल नहीं हो पाया। दोनों ने 2-2 विकेट झटके।

हरे रंग की जर्सी में उतरी आरसीबी की टीम

इस मैच में आरसीबी की टीम हरी जर्सी पहनकर मैदान में उतरी है। ऐसा ‘गो ग्रीन’पहल का समर्थन करने के लिए किया गया है। गो ग्रीन अभियान में टीम हर साल हिस्सा लेती है, जिसमें कोहली विपक्षी टीम के कप्तान को एक छोटा पौधा देते हैं। इसके अलावा जर्सी पर खिलाड़ियों के नाम की जगह उनका ट्विटर हैंडल होता है।

रहाणे और शॉट्स ने की सधी हुई शुरुआत

राजस्थान की तरफ से कप्तान रहाणे और डी शॉर्ट ने पारी की सधी हुई शुरुआत की. दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी हुई। इस बीच दोनों ने आरसीबी के गेंदबाजों को शॉट्स लगाकर परेशान करने की कोशिश की जिसमें वो सफल हुए। पांच ओवर में राजस्‍थान का स्‍कोर बिना विकेट खोए 43 रन था। पारी के छठे ओवर में रहाणे बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में वोक्‍स की गेंद पर उमेश यादव को कैच थमा बैठे। रहाणे ने 20 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 36 रन की पारी खेली।

सातवें ओवर में स्पिनर युजवेंद्र चहल ने दूसरे ओपनर डॉसी शॉर्ट (11) को भी पेवेलियन लौटा दिया। कैच विकेटकीपर डिकॉक ने लपका। नए बल्‍लेबाज के रूप में हरफनमौला बेन स्‍टोक्‍स क्रीज पर आए। पिछले मैच के मुताबिक उन्होंने कुछ अच्छा खेल दिखाया लेकिन अपनी पारी को बड़े स्कोर में तबदील करने में असफल रहे। स्टोक्स ने 27 रन की पारी खेली। इनसे पहले डी आर्की शॉर्ट भी 11 रन की निजी स्कोर पर चहल का शिकार हुए।

संजू सैमसन ने राजस्थान को पहुंचाया रॉयल स्कोर तक

टीम के सबसे प्रमुख बल्लेबाज कहे जाने वाले बल्लेबाज संजू सैमसन के बल्ले से आज एकबार फिर धमाकेदार अर्धशतकीय पारी देखने को मिली। सैमसन ने अक छोर से लगातार टीम के स्कोर को बढ़ाने में मदद की जिसमें उनका साथ दिया जोस बटलर ने। बटलर और सैमसन के बीच चौथे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी हुई। बटलर को वोक्स ने 23 रनों पर आउट किया। संजू अंत तक क्रीज पर टिके रहे और 45 गेंदों में 2 चौके और 10 गगनचूंबी छक्कों की मदद से 92 रनों की तेजतर्रार पारी खेली और टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। पारी के अंत तक राहुल त्रिपाठी ने भी 15 रनों की तेज पारी खेली।