ट्रेंडिंग
जब भारतीय टीम के मैनेजर रवि शास्त्री ने सौरव गाँगुली को सिखाया पाठ
By Shubham - Jun 29, 2018 10:08 am
Views 1
Share Post

भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच बने रवि शास्त्री को अपनी लाइफ में चैलेंज काफी पसंद है. फिर चाहे वो क्रिकेट के मैदान में हो या मैदान के बाहर शास्त्री ने हर एक चैलेंज का काफी मजबूती से सामना किया. टीम के हेड कोच बनने से पहले शास्त्री एक अच्छे अंग्रेजी कमेंटेटर थे. भारत के विश्वकप 2011 के फ़ाइनल मुकाबले का दौरान जब पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने छक्का मारा था. उस दौरान शास्त्री ही माइक पकडकर कमेंट्री कर रहे थे. हालांकि इन दिनों वो भारतीय टीम के साथ तीन महीने के यु.के दौरे पर है.

ravi-shastri
ravi-shastri ( pic source-google )

गौरतलब है की शास्त्री समय के काफी पंचुअल व्यक्ति है. जिससे खिलाड़ी कभी-कभी उनसे नाराज भी हो जाते है लेकिन शास्त्री किसी की भी नहीं सुनते. ऐसा हम नहीं उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में बताया है. उन्होंने बताया कैसे एक बार टीम के पूर्व कप्तान सौरव गाँगुली( दादा ) नाराज ही गये थे. जिसके पीछे की वजह शास्त्री टीम बस के साथ मैदान में प्रेक्टिस करने चले गये थे और दादा होटल में ही रह गये थे.

गौरव कपूर के यूट्यूब पर चर्चित शो “ब्रेकफ़ास्ट विथ चैम्पियंस” में शास्त्री ने खुलासा किया की कैसे उन्होंने दादा के एक बार लेट होने पर उन्हें होटल पर ही छोड़ दिया था.

शास्त्री ने कहा, “ 2007 में पहली बार मैंने जब भारतीय टीम को एक मैनेजर के तौर ज्वाइन किया तो उस समय टीम बांग्लादेश के दौरे पर थी. मैच चिटगांव में खेला जाना था. ऐसे में प्रेक्टिस के लिए ठीक समय पर मैं जब बस में पहुंचा तो बस खडी हुई थी. जिसके बाद मैंने ड्राईवर से जब चलने के लिए कहा तो वो बोला अभी कुछ लोग आये नहीं है. जैसे की दादा( सौरव गाँगुली ).जिसको जवाब देते हुए मैंने कहा वो दूसरी गाडी से पीछे आ जायेगा अभी समय हो गया है तुम चलो.”

इसके बाद शास्त्री ने बताया की इस घटना के बाद से अगली बार दादा हमेशा बस के जाने से10 मिनट पहले आ कर बैठ जाता था. जिससे कही वो छूट न जाए. तो इस तरह की आपको अपने जीवन में समय एक प्रति जागरूक रहना चाहिए. मुझे जि व्यक्ति लेट हो जाते है बिल्कुल भी पसंद नहीं है.

देखे पूरा विडियो:-