आईपीएल 2018
IPL 2018: केकेआर की घातक गेंदबाजी के सामने राजस्थान के रॉयल्स 142 रनों पर हुए चित
By Cricshots Team - May 15, 2018 4:27 pm
Views 2
Share Post
KKRvsRR
KKRvsRR

आईपीएल 11 में मंगलवार को कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच सीजन का 49वां मुकाबला खेला जा रहा है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिहाज से इस अहम मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर के सामने जीत के लिए 143 रनों का लक्ष्य रखा। रॉयल्स की तरफ से जोस बटलर की 39 रन की पारी, राहुल त्रिपाठी की 27 रन की पारी खेली। राजस्थान की पूरी टीम 19वें में 142 पर ऑलआउट हो गई। वहीं केकेआर की तरफ से गेंदबाजी में कुलदीप यादल ने 4 विकेट जबकि आंद्रे रसेल और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट झटके।

मजबूत शुरुआत के बाद राजस्थान को लगे झटके

इससे पहले केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान की तरफ से राहुल त्रिपाठी और जोस बटलर ने पारी की शुरुआत की।दोनों बल्लेबाजों ने टीम को मजबूत शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी निभाई। 63 के कुल योग पर आंद्रे रसेल ने राहुल त्रिपाठी के पूर में केकेआर को पहली सफलता दिलाई। राहुल ने 15 गेंदों में 1 छक्‍के और 4 चौकों की मदद से 27 रन बनाए। कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे ने एक बार फिर निराश किया और 12 गेंद में एक चौके की मदद से  11 रन बनकर कुलदीप यादव की गेंद पर बोल्‍ड आउट हुए। रहाणे को कुलदीप ने अपना शिकार बनाया। रहाणे के जाने के बाद टीम संभल पाती तब तक यादव ने राजस्थान के सबसे प्रमुख खिलाड़ी जोस बटलर को अपना दूसरा शिकार बनाया। जोस बटलर ने 22 गेंद में 5 चौके और दो छक्‍कों की मदद से 39 रन बनाए। जल्‍दी-जल्‍दी तीन विकेट लेकर कोलकाता ने मैच में वापसी कर ली थी। 10 ओवर के बाद राजस्‍थान रॉयल्‍स का स्‍कोर 92/3 रन था।

11वें ओवर में सुनील नरेन ने संजू सैमसन को 12 रन और 12वें ओवर में कुलदीप यादव ने स्‍टुअर्ट बिन्‍नी को 1 रन पर आउट करते हुए राजस्‍थान को बैकफुट पर ढकेल दिया। आलम ये रहा कि अच्‍छी शुरुआत के बाद भी राजस्‍थान की टीम संघर्ष करती नजर आई। सैमसन जहां रन आउट हुए, वहीं बिन्‍नी को कार्तिक ने स्‍टंप किया। 12वें ओवर में टीम के 100 रन पूरे हुए। 13वें ओवर में शिवम मावी ने के.गौतम को 3 रन पर विकेटकीपर कार्तिक से कैच कराया। अगले ओवर में कुलदीप यादव ने बेन स्‍टोक्‍स को 11 रन के निजी स्कोकोर पर कैच करते हुए अपना चौथा विकेट लिया। 15वें ओवर में उनादकट ने मावी की गेंद पर चौका और छक्‍का लगाया। ओवर में 11 रन बने। आखिरी में राजस्थान की पूरी टीम 142 रनों पर 19वे ंओवर में ऑलआउट हो गई। उनादकट ने आखिर में 26 रन की अहम पारी खेली।