ट्रेंडिंग
सचिन के बेटे अर्जुन को नहीं मिल पायेगा गुरु राहुल द्रविड़ का साथ
By Shubham - Jun 8, 2018 2:30 pm
Views 0
Share Post

भारतीय क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन का जबसे भारतीय अंडर-19 टीम में चयन हुआ है तबसे उनको लेकर चर्चा चारो ओर काफी तेज़ है. ऐसे में खबर है की अगले महीने अंडर-19 टीम के श्रीलंका दौरे पर उन्हें कोच राहुल द्रविड़ से सीखने को नही मिल पायेगा. जिसके पीछे का कारण उनका दौरे पर ना जाना बताया जा रहा है.

राहुल द्रविड़ की अंडर19 टीम कुछ समय पहले ही चर्चा में थी. पृथ्वी शॉ की कप्तानी वाली अंडर19 टीम ने बिना एक भी मैच गंवाए एक तरफा अंदाज में विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था. टीम ने राहुल द्रविड़ की कोचिंग में विश्व कप जीतकर कमाल कर दिया. अगले महीने श्रीलंका दौरे पर जा रही टीम के साथ द्रविड़ नहीं जाएंगे.

राहुल द्रविड़ भारतीय अंडर 19 टीम के साथ ही भारतीय ए टीम के भी कोच हैं. द्रविड़ भारतीय ए टीम के साथ इंग्लैंड के दौरे पर जाएंगे. यहां टीम को इंग्लैंड में ट्राई सीरीज खेलनी है उसके बाद वेस्टइंडीज के साथ भी मुकाबला होगा.

भारतीय ए टीम के साथ व्यस्त रहने की वजह से द्रविड़ अंडर 19 टीम के साथ श्रीलंका नहीं जाएंगे. इस दौरान टीम के कोच की भूमिका पूर्व ऑल राउंडर डब्ल्यू वी रमन टीम निभाएंगे. मतलब अर्जुन तेंदुलकर को द्रविड़ का साथ अभी नहीं मिल पाएगा. भारत को श्रीलंका में 11 जुलाई से 11 अगस्त के बीच यह दोनों सीरीज खेलनी है.

चार दिवसीय मैचों के लिए चुनी गई टीम का कप्तान दिल्ली के अनुज रावत को बनाया गया है. वह कप्तानी के साथ ही विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे. दोनों टीमों में दो बदलाव हैं. अर्जुन के अलावा चार दिवसीय टीम में शामिल नेहाल वाधेरा को वनडे टीम में जगह नहीं मिली है. वनडे टीम में इन दोनों के स्थान पर अर्जुन देवगौड़ा और वाई. जायसवाल को चुना गया है.