आईपीएल 2018
राहुल द्रविड़ को ‘द्रोणाचार्य पुरस्कार’ देने के लिए बीसीसीआई ने तोड़ा अपना बनाया नियम
By Shubham - Apr 26, 2018 10:53 am
Views 2
Share Post
Rahul Dravid
Rahul Dravid

भारत में “द वॉल” के नाम से मशहूर बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को ‘द्रोणाचार्य पुरस्कार’ देने के लिए बीसीसीआई ने सरकार से मांग की है. जिसका कारण ये है की उन्होंने हाल ही में अपनी कोचिंग से भारत को U-19 क्रिकेट विश्व कप जीताया है. जिसके बाद उनका इस पुरूस्कार पर हक़ तो बनता है.

सुनील गावस्कर का नाम ‘ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट’ के लिए 

इसके साथ ही भारत के महान सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर का नाम ‘ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार के लिए किया गया है. भारत के पूर्व कैग और वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित बीसीसीआई प्रशासकों की समिति के प्रमुख विनोद राय ने सुनील गवास्कर के नामांकन की अर्जी दी है.

इस पर विनोद राय ने कहा, “हां, हमने विभिन्न वर्गों में सरकार को कई नामांकन भेजे हैं.’ इसके बाद बीसीसीआई की ओर से जारी लिस्ट में सुनील गावस्कर को ‘ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार, राहुल द्रविड़ को ‘द्रोणाचार्य पुरस्कार’ और विराट कोहली को एक बार फिर से “खेल रत्न” पुरस्कार से नवाजा जाने के लिए सरकार को सिफारिश भेजी है.”

और पढ़िए:- हार्दिक पांड्या द्वारा 19 गेंदों में सिर्फ 3 रन बनाये जाने पर, फैंस ने सोशल मीडिया पर उड़ाई धज्जियां

बीसीसीआई  के एक अधिकारी ने कहा, “जब राजकुमार शर्मा (कोहली के कोच) को द्रोणाचार्य पुरस्कार मिला तो यह निजी नामांकन था. उसमे बीसीसीआई का कोई हाथ नहीं था. राहुल द्रविड़ जैसे बल्लेबाज के लिए हमने इस नीति से हटने का फैसला लिया है ओर उन्हें इस बार द्रोणाचार्य पुरस्कार मिले इसके लिए बीसीसीआई प्रतिबद्ध रहेगी.”

वही दूसरी ओर बीसीसीआई ने भारत के कप्तान विराट कोहली का नाम दोबारा खेल रत्न के लिए सरकार को भेजा है. इससे पहले भी कोहली का नाम 2016 में भेजा गया था. मगर उस समय रियो ओलंपिक की तीन स्टार खिलाड़ियों पीवी सिंधू, साक्षी मलिक और दीपा करमाकर को यह पुरस्कार मिला था. अगर बात की जाये सुनील गावस्कर की तो एक बल्लेबाज के तौर पर उनके क्रिकेट के योगदान को नकारा नहीं जा सकता. साधारण तौर पर पर ध्यानचंद पुरस्कार उन्हें दिया जाता है, जिन्हें अपने खेलने के दौरान अर्जुन पुरस्कार नहीं मिला हो. मगर सुनील गवास्कर को अर्जुन पुरस्कार मिल चुका है.