आईपीएल 2018
तो ये हो सकती है चेन्नई की प्लेइंग इलेवन
By CricShots - Apr 7, 2018 11:03 am
Views 0
Share Post

आईपीएल-11 का आगाज अब से कुछ घंटे ही दूर है । और इस सीजन का पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी के चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। आपको बता दें की माही की येलो आर्मी आईपीएल में दो साल बाद वापसी कर रही है। वहीं रोहित शर्मा की टीम की बात की जाए तो वो गत वर्ष के चैंपियन रह चुकी है। ऐसे में शर्मा जी की टीम का पलड़ा भारी लग रहा है। क्योंकि माही की टीम दो साल बाद आईपीएल खेल रही है।

उनके लिेए तो एक तरीके से ये नई शुरूवात है। वहीं अगर आंकड़ो की बात करे तो रोहित की टीम ने तीन तो वहीं माही की टीम तीन बार ये खिताब अपने नाम कर चुकी है। धोनी की प्लेइंग इलेवन की बात करे तो उन्हें इसका चयन करने के लिए ज्यादा परेशानी नहीं हुई। क्योंकि उनके आधे से अधिक खिलाड़ी पुराने है।

आइए एक नजर डालते हैं और जानने की कोशिश करते हैं की धोनी की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी और धोनी खुद किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।

ओपनिंग: येलो आर्मी की ओपनिंग की बात की जाए तो पारी की शुरूवात दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फैफ डू प्लेसी और भारतीय घरेलू क्रिकेट के शरताज सैम बिलिंग्स करेंगे। जिनके ऊपर चेन्नई की धुआंधार शुरूवात करने का दारोमदार होगा।

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे रैना
वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स की तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की बात की जाए तो ये जिम्मा माही ने सुरेश रैना को सौपा है। रैना ने हाल ही में निदहास ट्रॅाफी में अपने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया था। जिस वजह से धोनी का मानना है की रैना तीसरे नंबर पर पारी संभाल सकते हैं।

मध्यक्रम बल्लेबाजी : चेन्नई सुपरकिंग्स की मध्यक्रम बल्लेबाजी की बात की जाए तो महेंद्र सिंह धोनी के साथ इसकी जिम्मेदारी ड्वेन ब्रावो और रविंद्र जडेजा पर होगी। धोनी पांचवे तो वहीं ड्वेन ब्रावो छठे और रविंद्र जडेजा 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते दिखेंगे।

गेंदबाजी का दारोमदार
येलो आर्मी की गेंदबाजी का बात की जाए उनके पास युवा और अनुभव का मिश्रण है। गेंदबाजी में उनके पास शार्दुल ठाकुर ,मार्क वुड, हरभजन सिंह और कर्ण शर्मा जैसे खिलाड़ी हैं जो कभी भी विरोधी खेमे से जीत को अपनी टीम की झोली में डाल सकते हैं।

कुछ यूं दिख रही है चेन्नई की प्लेइंग इलेवन
फैफ डू प्लेसी, सैम बिलिंग्स, सुरेश रैना, केदार जाधव, एम एस धोनी, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, हरभजन सिंह, शारदुल ठाकुर, मार्क वुड, कर्ण शर्मा।