
आईपीएल-11 रविवार के दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने हैं। कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। विराट कोहली की शानदार कप्तानी पारी की बदौलत आरसीबी ने केकेआर को 176 रन का लक्ष्य दिया है। कोहली ने नाबाद 68 रनों की अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के जड़े। लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर ने 6.3 ओवर के खेल तक 55 रन बिना किसी नुकसान के बना लिए थे। फिलहाल मैच बारिश के कारण रोक दिया गया है। केकेआर की तरफ से क्रिस लिन 25 और सुनील नरेन 27 रन बनाकर खेल रहे है।
एक वक्त बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर लड़खड़ा गई थी लेकिन कोहली ने धैर्य रखते हुए दो अहम साझेदारियां कीं। कोहली ने पहले मनदीप सिंह के साथ 65 रन जोड़े और इसके बाद उन्होंने कोलिन डी ग्रैंडहोम के साथ 35 रन की पार्टनरशिप की। केकेआर की ओर से सबसे सफल गेंदबाज आंद्रे रसेल रहे। रसेल ने 3 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा कुलदीप यादव ने 20 रन देकर 1 विकेट झटका।