ट्रेंडिंग
यूथ टेस्ट मैच में भारत के ओपनर पवन शाह चूंके तिहरे से, तोड़ा तन्मय श्रीवास्तव का रिकॉर्ड
By Shubham - Jul 25, 2018 9:52 am
Views 3
Share Post

भारतीय अंडर-19 टीम ने श्रीलंका के साथ खेले जा रहे दूसरे चार दिवसीय टेस्ट में दमदार शुरुआत की है. पहले दिन 177 रन पर नाबाद लौटे पवन शाह ने शानदार दोहरा शतक जमाया. 269 गेंद पर 20 चौके की सहायता से पवन ने दो सौ रन पूरे किए.

Pavan Shah
Pavan Shah ( Pic Source-google )

इसी के साथ पवन यूथ टेस्ट में भारत की तरफ से सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं साल 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ पेशावर में तन्मय श्रीवास्तव ने 220 रन की पारी खेली थी.

पहले दिन ओपनर अथर्वा ताएदे (177) और पवन शाह (नाबाद 177) के शानदार शतकों की मदद से भारतीय अंडर-19 टीम ने दूसरे यूथ टेस्ट में चार विकेट पर 428 रन का विशाल स्कोर बनाया था.

महिंद्रा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय अंडर-19 टीम ने 40 के स्कोर पर कप्तान अनुज रावत (11) का विकेट गंवा दिया. इसके बाद ताएदे और शाह के बीच दूसरे विकेट के लिए 263 रन की साझेदारी हुई.

ताएदे ने 172 गेंदों पर 20 चौके और तीन छक्के लगाए. वह कुल 303 के स्कोर पर आउट हुए. इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों की मदद से भारत की अंडर 19 टीम ने अपनी पहली पारी 613 रन पर 8 विकेट के नुकसान के साथ घोषित कर दी. पवन ने 287 रनों की बेहतरीन पारी खेल सभी का दिल जीत लिया.

और पढ़िए:- भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बनने बिल्कुल सपने के सच होने जैसा: ऋषभ पंत

जवाब में उतरी श्रीलंका टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. खबर लिखे जाने तक हुए 13 ओवर के खेल में महज 48 रन पर श्रीलंका अंडर 19 टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. जिसमे तीनो विकेट भारत के मोहित जंगरा ने लिए है.