ट्रेंडिंग
UAE के टी-20 लीग कराने के फैसले से पाक को लगी मिर्ची, दे डाली धमकी
By Shubham - Jun 13, 2018 9:33 am
Views 0
Share Post

संयुक्त अरब अमीरात( युएई ) ने अगले साल टी-20 लीग कराने के फैसला क्या लिया की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इससे मिर्ची लग गयी है. ऐसे में उसने अभी से ही इस बाद का ऐलान क्र दिया की पाकिस्तान का कोई भी खिलाड़ी इस लीग में नहीं खेलेगा.

क्यों है पाक की दिक्कत 

najam-sethi
najam-sethi ( pic source-googe )

दरअसल पाकिस्तान अपने अंतराष्ट्रीय घरेलु मैच सुरक्षा कारणों से युएई के मैदानों में खेलता है. इतना ही नहीं पाकिस्तान प्रीमीयर लीग ( PSL )  के भी आधे से ज्यादा मैच यही पर खेले जाते है. ऐसे में युएई के स्थानीय मैचो के कारण पाकिस्तान को होने वाली घरेलू सीरीज के लिए मैदान उपलब्ध होना काफी मुश्किल साबित हो सकता है. जिसके चलते पाकिस्तान बोर्ड खिसियानी बिल्ली की तरह खम्बा नोच रहा है.

इसी बीच लाहौर क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन नजम सेठी की अध्‍यक्षता में एक बैठक हुई. जिसमें बोर्ड के अधिकारियों के अलावा PSL की सभी छह फ्रेंचाइजी के प्रतिनिधि भी मौजूद थे. मीटिंग में यह निर्णय लिया गया है कि पाकिस्‍तान अपने प्‍लेयर्स को यूएई में नहीं खेलने देगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मु‍ताबिक सेठी इमरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के अधिकारियों के साथ नेगोसिएशन (मोलभाव) करने में लगे हुए हैं. वो चाहते हैं कि ईसीबी अगले पीएसएल सीजन से पहले उन्‍हें 35 दिन का समय दें ताकि वो उचित लोजिस्टिक और मार्केटिंग अरेंजमेंट कर सकें.

UAE करना चाहता है लीग का आयोजन 

uae cricket
uae cricket ( pic source-google )

वही दूसरी तरफ युएई में बढती क्रिकेट की लोकप्रियता के कारण अमीरात क्रिकेट बोर्ड( ईसीबी) टी-10 लीग के बाद, अब एक घरेलु टी-20 और अफगानिस्तान प्रीमीयर लीग का आयोजन कराना चाहता है. इसके अलावा पाकिस्‍तान के न्‍यूजीलैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ होम सीरीज के मैच भी यूएई में खेले जाने हैं. जिसको लेकर आगे काफी दिक्कतें सामने आ सकती है.  

और पढ़िए:- ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा डेब्यू काउंटी मैच में शतक मारने वाले बने दूसरे बल्लेबाज

मलेशिया में खेल सकता है पाक 

ऐसे में पाकिस्तान ने युएई को धमकी भी दी है की अगर वो मैच के लिए स्टेडियम मुहैया नहीं कराएगा तो वो मलेशिया में जा कर मैच खेल सकते है. बता दे की पाकिस्‍तान में आतंकी खतरे के कारण कोई भी देश वहां जाकर खेलना नहीं चाहता, जिसके कारण पाकिस्तान को यूएई में मैचों का आयोजन करना पड़ता है.