न्यूज़
15 साल बाद क्रिकेट खेलने पाकिस्तान जा सकती है न्यूजीलैंड की टीम !
By Shubham - May 3, 2018 2:34 pm
Views 2
Share Post

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इन दिनों अपने घर में क्रिकेट सीरीज कराने को लेकर काफी लालायित रहता है. इसी के तर्ज पर उसने अब न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड से आग्रह किया है की वो पाकिस्तान के साथ होने वाली आगामी सीरीज को युएई में ना खेलकर पकिस्तान में खेले. पाकिस्तान इस साल न्यूजीलैंड और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगा. जिसको लेकर पाक क्रिकेट अपने देश में इन बड़ी सीरीज को लाने को लेकर काफी प्रयासरत है. वही जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान में खेलने से साफ़ इनकार कर दिया है. जबकि न्यूजीलैंड ने पाक क्रिकेट को थोड़ी राहत दी है.

अब न्यूजीलैंड क्रिकेट एक टी-20 मैच खेलने के लिये पाकिस्तान जाने के निमंत्रण पर विचार कर रहा है. इस संबंध में न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने कहा,‘फिलहाल न्यूजीलैंड क्रिकेट इस अनुरोध पर विचार कर रहा है और सुरक्षा एजेंसियों, सरकार, खिलाड़ियों से सलाह ले रहा है. हम प्रक्रिया पूरी होने पर पीसीबी को जवाब देंगे.’’

इस कारण न्यूजीलैंड नहीं जाना चाहती है पाकिस्तान

Newzeeland team
Newzealand team (photo source-google)

गौरतलब है की साल 2003 के बाद से न्यूजीलैंड पाकिस्तान में कोई भी मैच खेलने नहीं गयी है. 2002 में कीवी टीम पाकिस्तान में टेस्ट मैच खेलने गयी थी. जिसमे पहले टेस्ट के बाद दूसरे टेस्ट मैच के एक दिन पहले टीम होटल के बाहर आतंकी हमला हो गया था. जिसके चलते न्यूजीलैंड टीम दौरा बीच में छोड़ के स्वदेश चली गयी थी. हालांकि उसके एक साल बाद फिर 2003 में न्यूजीलैंड वन-डे सीरीज खेलने गयी थी. इसके बाद से आज तक न्यूजीलैंड की टीम पकिस्तान दोबारा खेलने नहीं गयी है.

पाक करेगा न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी

पाकिस्तान इस साल अक्टूबर-नवंबर में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी युएई में करेगा, इन सीरीज के सभी मैच वही खेले जायेंगे. इस कारण पाक क्रिकेट बोर्ड चाहता था की कुछ मैच पाकिस्तान में भी खेले जायें.हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साफ़ शब्दों में मना कर दिया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने कहा ,‘‘ हमारे लिये अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा प्राथमिकता है. हम फिलहाल पाकिस्तान में खेलने के बारे में नहीं सोच रहे हैं .’’

पाक के मैदानों में कब लौटेगी क्रिकेट की बहार

2009 में लाहौर में एक बार फिर से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने गयी टीम श्रीलंका की बस पर गोलियों से हमला हुआ. जिसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट के सभी मैदानो में मैचो का सूखा पड़ गया. जिसके बाद सभी देशो ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया. मगर हाल ही में कुछ माह पहले वेस्ट इंडीज ने हिम्मत दिखाते हुए 12 साल बाद पाकिस्तान के कराची स्टेडियम में तीन टी-20 मैच खेले थे. जिसके बाद लगा था की पाकिस्तान क्रिकेट के बागो में बहार वापस आ गयी है, मगर उसके बाद भी कोई टीम अब भी पाकिस्तान जाने से सुरक्षा को लेकर कतराती है.